बल्लारपुर पुलिस ने 7,70,000 का अवैध शराब सहीत मुद्देमाल जप्त किया
बल्लारपुर:- बल्लारपुर शहर बडे विसापूर किल्ला वार्ड से अवैध शराब की तश्करी सुरू होने की जानकारी पुलिस को मिलने पर कल रात तश्करो को पकड़कर पुलिस ने बडी कारवाई कि है। प्रोविजन रेड कामी गश्ती के दौरान पुलिस को कामयाबी हासिल हुई है।घटणा 27 एप्रिल रात 9 बजे विसापुर रोड पर किल्ला वार्ड मे पुलिस गस्त लगा रही थी।उसी दौरान मार्ग से अवैध शराब लेकर आनेवाले वाहन को रोककर छापामार कारवाई की है।
वाहन रोककर तलासी लेने से 15 पेटी रॉयल स्ट्रैग 180 एमएल, 5 पेटी रॉयल स्ट्रैग 90 एमएल, 10 पेटी रॉयल स्ट्रैग 375 एमएल, 3 पेटी रॉयल स्ट्रैग 1 लीटर, 5 पेटी रॉयल स्ट्रैग 2 लीटर एवं मैग्नम बियर 5 पेटी 650 एम.एल. एवं 5 पेटी आई.बी.180 मि.ली. 3,70,000/- रु. का अवैध शराब जप्त किया।
टाटा एस वाहन क्र एम.एच.34 ए.बी.5801 किमत.4,00,000/-रु.कि है।
ऐसे कुल- 7,70,000/- रूपये का अवैध शराब सहीत मुद्दामाल पुलिस ने जप्त किया है।
आरोपियों 1) राकेश अरुण मामेदवार (37) निवासी.बाबूपेठ नेताजी चौक चंद्रपुर के खिलाफ पुलिस मे मामला दर्ज किया गया। उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन अपर पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु, दीपक सखारे उपविभागीय पुलिस अधिकारी, राजुरा, इनके मार्गदर्शन बल्लारपुर थानेदार आसिफ़रज़ा शेख, दीपक कांकरेडवार,पोहवा संतोष दांडेवार,गजानन दोहिफोड़े,पोहवा रणविजय ठाकुर, आनंद परचाके, सुनील कामतकर,पी.ओ. शेखर माथनकर,श्रीनिवास वाभिटकर अदी पुलिस स्टाफ ने कारवाई किया है.