चंद्रपुर शहर में सुगंधित तंबाखु के खिलाफ कार्रवाई
कार्यवाही में 5,70,400/- रूपये का मुद्दामाल बरामद हुआ
चंद्रपुर: पुलिस अधीक्षक सुदर्शन मुम्मका चंद्रपुर द्वारा दिए गए निर्देशानुसार स्थानीय अपराध शाखा चंद्रपुर को चंद्रपुर जिले में अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया गया था।
दिनांक 11/05/2024 स्थानिय अपराध शाखा चंद्रपूर को किसी गोपनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि जटपुरा गेट से कौस्तूरबा चौक, चंद्रपुर की ओर जाने वाली सड़क पर एक मारोती स्विफ्ट कार क्रमांक MH 40 A 7877 की डिक्की में एक सतीश उर्फ वैभव उर्फ लादेन गुम्मलवार नामक व्यक्ती द्वारा एक प्लास्टिक की बोरी में अवैध सुगंधित तंबाखु को लेकर शहर मे बिक्री करने आ रहा रहा है। मुखबीर से मिली सुचना के आधार पर स्थानिक अपराध शाखा चंद्रपूर पुलिस द्वारा जटपुरा गेट से कस्तूरबा चौक चंद्रपुर की ओर जाने का रास्ता पर नाकाबंदी लगा दी गई थी।इसी दौरान दुदलवार अस्पताल के सामने एक चार पहिया कार आती हुई दिखाई दी।कार मे चालक सतीश उर्फ वैभव उर्फ लादेन गुम्मलवार रा,चव्हाण फैक्ट्री,जलनगर चंद्रपुर कि पहेचान हुई।
कार क्रमांक एमएच 40 ए 7877 मे बैठै सतीश उर्फ वैभव उर्फ लादेन गुम्मलवार ने पुलिस को देखते ही कार से उतरकर रास्ते से सीधे भाग गया।स्थानीय अपराध शाखा
पुलिस द्वारा उक्त वाहन की तलाशी लेने पर कार के डिक्की के अंदर रखे सुगंधित तंबाखु सहीत कुल 5,70,400/- रु.का मुद्दामाल प्राप्त हुआ। उक्त कारवाई स्थानीय अपराध शाखा पुलीस द्वारा करनेबाद मामला चंद्रपुर शहर पुलिस थाना में दर्ज किया गया। कारवाई मे पकडे गए सामग्री सहीत मुद्देमाल चंद्रपुर शहर पुलिस थाना हिरासत में सौंप दिया गया।
आगे की जाचचंद्रपुर शहर पुलिस कर रही है।