बेलोरा चेक पोस्ट पर हनुमान मंदीर के पास सडक हादसा : एक मृत, दो जख्मी
- ट्रक और मोटर सायकल की भिडत
घुग्घुस : वणी तहसिल के शिरपुर पोलीस थाना अंतर्गत वणी -घुग्घुस मार्ग पर हनुमान मंदिर के पास हुए सड़क हादसे मे मोटर सायकल पर सवार एक युवक कि घटणास्थल पर मौत हो गई। अन्य दो युवक घायल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम 5: 30 बजे के दरम्यान मुर्सा घुग्घुस से तीन युवक( 1) मुन्ना उर्फ जीत अजय गोवर्थन (16) रा,मुर्सा (2) प्रणय शंकर नवले( 20) रा मुर्सा (3) हर्षल अर्जुनकर(20) रा, मुर्सा मोटर सायकल क्र एम एच 34 बी क्यु 2947 पर सवार होकर नायगाव डीजे बजाने के लिए जा रहे थे इसी बीच कोयला से लदे एक सोलह पहीया ट्रक क्र एम एच 34 बी जी 3783 वणी की ओर जा रही थी।दरम्यान बेलोरा चेकपोस्ट पर हनुमान मंदीर के पास दोनो मे भीडत हो गई।इस दर्दनाक हादसे मे मोटर सायकल पर पीछे बैठे मुन्ना उर्फ जीत अजय गोवर्थन (16) की घटणास्थल पर मौत हो गई। प्रणय नवले(20) हर्षल अर्जुनकर (20)दोनो जखमी का इलाज अस्पताल मे चल रहा है।ट्रक घटणास्थल से फरार है।शिरपुर पुलीस ने घटणास्थल मे पहुचकर पंचनामा किया।मृतक के शव को वणी सरकारी अस्पताल मे भेज दिया है