कचरा से भरे ट्रक कॅबीन के अंदर से चालक का शव बरामद

54
कचरा से भरे ट्रक कॅबीन के अंदर से चालक का शव बरामद
नागपुर से प्लास्टिक,कचरा भरकर एसीसी कारखाना के लिए ट्रक आयी थी।
कचरे का दुर्ग॔ध अधिक होने से रास्ते मे ट्रक चालक बार बार शराब का सेवन कर रहा था।

घुग्घुस : चंद्रपुर-घुग्घुस मार्ग पर स्थित आर्या बार के पास प्लास्टिक कचरा से भरा ट्रक क्र CG04 JD4609 के कॅबीन से आज दुपहर 1 बजे पुलिस को चालक का शव बरामद हुआ।
मृतक ट्रक चालक अभीषेक पांडुरंग डोल्हे(38) नारी रोड जरीपटका नागपुर का बताया जा रहा है।

घटणास्थल मे मौजूद ट्रक मालक शमीउल्लाह द्वारा बताया जा रहा है कि राज इंटरप्राइजेस के अटेज मे चलनेवाली मेरी निजी ट्रक कल 22 जुन को दुपहर 2 बजे के दरम्यान नागपुर कळमणा से घुग्घुस एसीसी सिमेंट कारखाना के लिए प्लास्टिक कचरा लोड किया था।

नागपुर से घुग्घुस मे रात 10:30 बजे ट्रक पहुचने बाद कचरे का दुर्ग॔ध अधिक होने से ट्रक चालक अभीषेक डोल्हे ने घुग्घुस आर्या बार मे पहुचकर शराब का सेवन बडे प्रमाण पर किया था।बार मे बेसुध्द होकर गीरने से बार व्यवस्थापक तथा कर्मचारीयो ने उठाकर ट्रक के कॅबीन मे डाल दिया था।

 ट्रक चालक को रात कई घंटे तक होश न आने पर तथा ट्रक एक ही जगह बार के सामने सुबह देर तक खडी रहेने से बार संचालक/कर्मचारी को ट्रक खडी रहेने का कुछ संशय हुआ सभी ने ट्रक कॅबीन मे जब झांककर देखे तो उन्हे ट्रक चालक कॅबीन के अंदर मृतक अवस्था मे दिखाई दिया।

घटणा आज दुपहर 1 बजे के दरम्यान की है। कॅबीन के अंदर ट्रक चालक मृत होने की जानकारी घुग्घुस पुलिस को दी गई।घुग्घुस पुलिस घटणास्थल मे पहुचकर पंचनामा किया।पुलिस मे मामला दर्ज होने बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए चंद्रपुर सरकारी अस्पताल मे भेज दिया है।मृतक के परीजनो को पुलिस ने घटणा की जानकारी दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here