कोसारा मे निखील,मुस्तकीम के सेटिंग से कोयला तश्करी धडल्ले से सुरू
अवैध कोल डेपो से रोज शैकडो टन कोयला तश्करी
यवतमाल : जिले के वणी-मारेगांव तहसिल मे कोसारा मार्ग पर वर्धा नदी पुल के पास कोयला तश्करी धडल्ले से सुरू है।वणी उपविभागीय पुलिस अधिकारी और मारेगांव पुलिस थाना मे निखील,मुस्तकीम की तगडी सेटिंग से कोसारा मार्ग पर वर्धा नदी पुल के पास एकोणा खदान से आनेवाले ट्रको से मजुर के हाथ रोज शैकडो क्विंटल कोयला गीराकर यवतमाल,चंद्रपुर जिला सहीत अन्य राज्य के लिए तश्करी चौबीस घंटे धडल्ले से सुरू है।रोज दीनदहाडे वणी,मारेगांव पुलिस के आंख के नीचे कोसारा मार्ग पर पुल के पास कांटा बैठाकर कोयले की अवैध खरेदी बिक्री करने का कार्य तेजी से चल रहा है।मार्ग पर खडे ट्रक के कतार लगने से राहगीरो को दुर्घटणा होने का खौफ हमेशा लगा रहेता है। मार्ग पर पेट्रोलीग के दौरान सबकुछ दिखने के बावजूद भी पुलिस मुकदर्शन की भुमीका मे कही कुछ नही देख पा रही है। बीते कुछ वर्ष से वणी-मारेगांव पुलिस के साठगांठ होने से कोयला तश्करो पर कोई अधिकारी कारवाई करने के लिए बडा कदम नही उठा रहा।जिससे कोयला तश्करो के हौशले बुलंद है।चंद्रपूर जिले के निखील ,मुस्तकीम मूल निवासी अब यवतमाल जिले के मारेगांव कोसारा मे पैर पसारकर हक्क से कोयला तश्करी मे अपना डेरा जमा लिया है। महेरबानी मे बीते कुछ वर्ष से दोनो तश्करो पर वणी-मारेगांव पुलिस की कार्रवाई नही होने से कोसारा पुल के पास डटकर खदान से आनेवाले ट्रको से कोयला खरीद कर तश्करी कि जा रही है।चोरी से राष्ट्रीय संपती को करोडो का नुकसान पहुच रहा है।परंतु प्रशासन कुंभकर्णी नींद मे सोया हुआ है।नागरीको ने यवतमाल जिला पुलिस अधीक्षक तथा एकोणा खदान प्रशासन से कोसारा मे अवैध कोयले की खरेदी बिक्री करनेवाले ट्रक चालक तथा कोल डेपो संचालक पर कारवाई करने कि मांग कि है।अवैध कोल डेपो मे रखे वजन कांटा को जप्त कर अवैध कोल डेपो बंद करने कि आवाज नागरीक द्वारा उठ रही है।