घुग्घुस के रेत तश्कर अब ओबी तश्करी के लिए टुट पडे

55

घुग्घुस के रेत तश्कर अब ओबी तश्करी के लिए टुट पडे

वेकोलि सुरक्षा रक्षक के साठगांठ से रोज लाखो की ओबी चोरी

घुग्घुस : पिछले कुछ दीनो से जिले मे लगातार बारीश गीरने के कारण अधिकांश नदी बाढ के पाणी से लबालब भरी हुई है।जिसके कारन नदी से रेत निकालना मुश्किल हुआ।

ऐसे मे अब घुग्घुस के बडे बडे रेत तश्कर डब्लुसीएल जीओसी खदान से रोज लाखो रू की ओबी चोरी कर रहे है।बताया जाता है कि ओबी तश्करो द्वारा रात अंधेरे मे जेसीबी मशीन के सहायता से डब्लुसीएल के बडे बडे चट्टानो को खोदकर दीन मे दो डझन से अधिक ट्रॅक्टर और ट्रक मे लादकर लुंबीनी नगर,साई नगर, चिंतामणी कालेज के पास,रोड निर्माण कार्य तथा साईड भरन,मकान फोन्डेशन भरन के लिए लाखो रू की ओबी चोरी डब्लुसीएल जीओसी खदान से की जा रही है।

डब्लुसीएल सुरक्षा रक्षक एमएसएफ तथा शासकीय महसूल अधिकारी के साठगांठ से रोज लाखो रू की ओबी चोरी तिलक नगर अमराई वार्ड से बडे माञ से हो रही।

डब्लुसीएल खदानो से रोज ओबी चोरी होने संबंध मे सुरक्षा रक्षक ,एम.एस.एफ सुरक्षा बल को जानकारी देने के बावजूद भी कार्रवाई केवल साठगांठ होने तक के लिए करते है।

 प्रशासकीय विभाग को भी ओबी होने संबंध मे पता होने के बावजूद कारवाई करने की  लिए नही सोच रहे है।

एक बार कारवाई होने के  कुछ दिन बाद ओबी चोरी दुबारा धडल्ले से सुरू हो जाती है।शहर मे अभी कुछ महीने से अनेक वार्ड मे आमदार फंड से नए सडक का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा।

चंद्रपुर ठेकेदार आसुटकर के माध्यम बनाए गए।नए सडक का किनारा पाटने के लिए लाल मुरूम की जगह डब्लुसीएल से  बगैर राॅयल्टी से  ओबी की तश्करी थडल्ले से कि जा रही है।

परंतु डब्लुसीएल प्रशासन और जिल्हा प्रशासन द्वारा ओबी तश्करो पर कोई कार्रवाई नही करने से तश्करो के हौशले बुलंद है।ओबी तश्करी से रोज महाराष्ट्र शासन को लाखो करोड रू का नुकसान भी हो रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here