चंद्रपुर जिले मे पुलिस अलर्ट : काॅम्बिंग ऑपरेशन मे 1 पिस्टल,1कारतुस,1 तलवार बरामद हुई

40

चंद्रपुर जिले मे पुलिस अलर्ट : काॅम्बिंग ऑपरेशन मे 1 पिस्टल,1कारतुस,1 तलवार बरामद हुई

2 आरोपी के साथ 26,500 का मुद्देमाल जप्त

चंद्रपुर : जिले मे हत्या,दादागिरी,गुंडागर्दी,दीनदहाडे गोलीबारी,बमबारी,चोरी,डकैती,अवैध हथियार रखने तथा कोयला का अवैध व्यापार,रेती तश्करी,शराब तश्करी,जुआ,सट्टा,अदी अवैध धंदे का प्रमाण इतना बढ गया है कि अपराधी अब अपराध करने से नही घबरा रहे।जिले मे हो रही गोलीबारी बमबारी,हत्या की घटणा तथा अवैध हतियार कि खरेदी बिक्री से जनता सदमे के साए मे सिसक रहे है।
जिले मे शांती सुव्यवस्था बनाए रखने,सुरक्षा और स्थिरता को मजबूत रखने,बदमाशो मे पुलिस का भय कायम रखने के लिए पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन के नेतृत्व मे काॅम्बिंग ऑपरेशन चलाकर अवैध गतिविधीयो पर कारवाई,स्थाई वारंटीयो कि गिरफ्तारी,फरार अपराधीयो की चेकिंग तेजी से सुरू कि गई।
जिले मे सभी पुलिस अधिकारी,वरीष्ठ अधिकारी,पदधिकारी,कर्मचारी के साथ साथ सभी थाना पुलिस चौकी द्वारा मिलकर काॅम्बिंग आपरेशन कि सुरूवात कि गई।
पुलिस के इस कारवाई से अपराधी भी अब हैरान रहे गए।एस पी मुमक्का सुदर्शन के निर्देश पर अपराधीयो पर अंकुश लगाने के लिए जिले की पुलिस एक्शन मोड मे दिख रही है।काॅम्बिंग ऑपरेशन और पुलिस के अन्य कारवाई से अपराधीयो की धडपकड लगातार जारी हुई।जिले मे मानो की अब अपराधीयो की शामत आई हुई है।
बीते मंगलवार 6 अगस्त को जिल्हा पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन के आदेश से शहर में अवैध रूप से अवैध हतियार रखने वाले तथा अपराध करनेवाले अपराथीयो पर पकड कार्यवाही मोहीम शुरू की गई।जिसमे अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के मार्गदर्शन में रामनगर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के लखमापुर में अवैध धंदे और अवैध हतियार रखने वाले पर कार्यवाई में पोलीस उपनिरीक्षक विनोद भूलें व अन्य पुलिस टीम ने मिलकर लखमापुर में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाकर अपराधीयो को चौकन्न कर दिया। इस कॉम्बिंग ऑपरेशन में आरोपी दीपक उमरे रहेवासी राजुरा के पास से एक देसी पिस्टल,एक जिंदा कारतूस बरामदहुआ।साथ ही दुसरी जगह से पोलीस हवलदार प्रकाश बल्की ने आरोपी विक्रम जुनघरे रहेवासी छत्तीसगढ़ कॉलोनी लखमापुर से एक लोहे की तलवार, मिहान के साथ जप्त की है. पकडे गए दोनों आरोपियो पर रामनगर पुलिस स्टेशन में भारतीय हथियार कानून तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।बताया जा रहा है कि चंद्रपुर में पिछले एक महीने में 3 देसी पिस्टल के साथ 1 तलवार जप्त की गई है। काॅम्बिंग आपरेशन कारवाई मे पुलिस ने 26 हजार 500 का मुदेमाल जप्त किया है।
यह कारवाई पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु,के मार्गदर्शन मे तथा अपराध शाखा पुलीस महेश कोंडावार के नेतृत्व मे विनोद भुर्ले,किशोर वैरागडे,प्रकाश बल्की,नितीन साल्वे,गोपाल आतकुलवार, गणेश भोयर,मिलीद जाभुले,नितीन रायपुरे,सुभाष मोहीतकर,संतोष येलपुलवार, संजय वाढई,नितेश महात्मे,मिलींद टेकाम, अदी सभी पुलिस अधिकारी,कर्मचारी,तथा अपराध शाखा चंद्रपूर पुलिस ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here