जीओसी खदान मे जेसीबी,हॉयवा ट्रक से ओबी की तश्करी
घुग्घुस : वर्धा नदी मे पानी अधिक होने के कारन रेत की तश्करी धीमी गती से सुरू है परंतू वेकोली जीओसी खदान से ओबी की तश्करी धडल्ले से सुरू है।वेकोली जीओसी बंद खदान मे रात बेरात तडके तीन बजे से दीन भर जेसीबी मशीन से ओबी खोदकर हाॅयवा ट्रक, ट्रैक्टरो से ओबी की धुलाई धडल्ले से सुरू है।खदान मे ओबी तश्करी से महाराष्ट्र शासन को करोडो रू की क्षति पहुच रहा है।परंतु प्रशासन,वेकोली अधिकारी,तथा सुरक्षा रक्षक कारवाई करने के बजाय चुपचाप तमाशा देख रहे है।जिसके कारन तश्करो के हौशले और भी बुलंद हो रहे है।खदान से ओबी की तश्करी पिछले कुछ महीनो से धडल्ले से सुरू है।बताया जा रहा है की वेकोलि प्रशासन तथा सुरक्षा रक्षक के कुछ अधिकारी के साठगांठ से ओबी की तश्करी तिलक नगर,राम मंदीर,अमराई वार्ड,नकोडा,घोडा घाट मार्ग से धडल्ले से सुरू है।बंद खदान मे रात ओबी की तश्करी करनेवाले तश्कर जेसीबी मशीन से ओबी खोरकर दीन मे हायवा ट्रक,ट्रैक्टर के माध्यम से साई नगर ,केमीकल वार्ड, श्रीकृष्ण नगर,म्हातारदेवी,तुकडोजी नगर,बैरन बाबा नगर, लाॅयड मेटल,चितामणी कालेज अदी जगह मे रोड के किनारे तथा फोन्डेशन भरन के लिए लाखो की ओबी चोरी हो रहा है।जिससे जिल्हा प्रशासन को करोडो रू का चुना भी लग रहा है।