शराब के नशे मे चूर ट्रक चालक ने बीच रास्ते मे हुडदंग मचाया

67

शराब के नशे मे चूर ट्रक चालक ने बीच रास्ते मे हुडदंग मचाया


ट्राफीक पुलिस पर भारी पडा अकेला चालक

घुग्घुस : सोमवार के रात पुलिस प्रशासन द्वारा ईद ए मिलाद के जुलुस मे तगडे बंदोबस्त के साथ सभी पुलिस अपने कार्य पर तैनात थे।

इसी दौरान शहर के घुग्घुस-वणी मार्ग पर सुभाष नगर बॅरीकेट के पास एक शराबी ट्रक चालक ने शराब के नशे मे मुख्य मार्ग पर ट्राफीक पुलिस के साथ घंटो तक हुडदंग मचाया।

राजीव रतन रेल्वे गेट पर ट्राफीक कंट्रोल करने के लिए अपनी डिवटी पर तैनात पुलिस कर्मी के साथ एक शराबी युवक ने अभद्रता,गाली-गलौच,धारदार हथियार लेकर पीछे भागने जैसे घटणा हुई।सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न करने तथा रास्ते मे भीड जमा करने जैसे मामला सामने आया।
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार ट्राफीक पुलिस द्वारा शराबी चालक को सडक के कीनारे वाहन खडे नही करने के मामले मे समझाया जा रहा था परंतु चालक किसी की एक नही सुन रहा था।पुलिस के साथ हुडदंग, उत्पात मचाने लगा।युवक की पुलिस के साथ काफी नोकझोक भी हुई।

जिसमे कुछ पुलिस को चालक की हल्के मार सहने पडी।चालक का हंगामा,हुडदंग देखकर मार्ग पर भारी भीड जमा हो गई। आलम यह था कि धीरे धीरे भीड से मार्ग जाम हो गया।शराबी चालक के उत्पात,भगदड,हंगामा करने कि जानकारी पुलिस थाना मे पहुचते ही पुलिस वाहन घटणास्थल मे पहुचकर बडे मशक्कत के बाद चालक को हिरासत मे लिया।

चालक दिपक नागपुरे (22) नागपुर वाठोडा निवासी बताया जा रहा है।ट्रक क्र MH 34 BZ 6167 किसी आशीष यादव नामक घुग्घुस निवासी व्यक्ती कि बताई जा रही है।घटनास्थल पर कोयला से लदा ट्रक पुलिस के नजर के सामने फरार हो गया है। इस मामले मे पुलिस अधिक्षक मुमक्का सुदर्शन ने ट्रक चालक पर कलम 185,353 मामला घुग्घुस पोलीस स्टेशन मे दर्ज किया है।आगे कि जांच थानेदार श्याम सोनटक्के द्वारा किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here