गढचांदुर मार्ग पर 40 छात्रों को ले जा रही एक स्कूल बस पलट गई में
बस चालक मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग
स्कुल बस ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा होने की जानकारी
चंद्रपुर :- जिले के गडचांदूर में छात्रों से भरी लाल बहादुर शास्त्री विद्यालय की स्कूल बस पलटने की घटना सामने आई है.
5 अक्टूबर, 2024 को सुबह स्कूल की छुट्टी होने के बाद स्कूल बस बच्चों को छोड़ने के लिए जा रही थी. दोपहर 12.45 बजे गढ़चंदूर के हरदोना के पास स्कूल बस पलट गई। इस बस में 40 स्कूली छात्र सवार थे. इस हादसे में कुछ छात्र घायल हो गए हैं. मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंची और घायलों को गड़चांदूर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया। जैसे ही विधायक सुभाष घोटे और पोल्स प्रशासन को सूचना मिली, वे गडचांदूर के ग्रामीण अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की. अस्पताल के डॉक्टर ने बताया है कि छात्रों की हालत ठीक है और इलाज शुरू हो गया है. इस अवसर पर विधायक सुभाष घोटे सहित कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.