महर्षि श्री सुदर्शन महाराज जयंती महोत्सव
महर्षि श्री सुदर्शन महाराज की शोभा यात्रा का जगह-जगह स्वागत
सुदर्शन समाज के धार्मिक उत्सव में रथ, घोड़ा-गाड़ी, बैंड, डीजे, डिंडी भजन और आतिशबाजी
वरोरा
भारतीय सुदर्शन समाज युवा शाखा और भारतीय सुदर्शन समाज महासंघ ने वरोरा में सुदर्शन महाराज की जयंती के अवसर पर उनकी भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया। सुदर्शन समाज भवन से शुरू होकर डोंगरावर चौक, पदमावार चौक, नेहरू चौक मेन मार्केट लाइन, अंबेडकर चौक, कुंभार वार्ड, सावरकर चौक, पानी टंकी होते हुए वापस सुदर्शन समाज भवन पहुंची। सबसे पहले सुबह सुदर्शन महाराज की जयंती के अवसर पर सुदर्शन समाज के युवा पदाधिकारीयों ने हिंदू श्मशान घाट भूमि विसावा में वृक्षारोपण किया तथा वरिष्ठ नागरिकों एवं युवा एवं महिला मंडलों ने महर्षि सुदर्शन महाराज की प्रतिमा पर पूजा और आरती कीगयी। रथ पर सुदर्शन महाराज की प्रतिमा के साथ शोभा यात्रा निकाली गई, रैली में महिलाएं सिर पर कलश रखकर शामिल हुईं, शोभा यात्रा में शामिल युवक-युवतियों ने धार्मिक गीतों पर जमकर नृत्य किया और अंत में सभी ने महाप्रसाद का आनंद लिया. इस अवसर पर भारतीय सुदर्शन समाज युवा शाखा वरोरा के अध्यक्ष रवि बिरिया, किसन नकवे, अनिल नकवे, किसन नकवे, रवि बारसे, रोहन नकवे वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता विनोद बिरिया, एड. रोशन नकवे, अमर समुंद्रे भारतीय सुदर्शन समाज महासंघ के प्रदेश संगठन मंत्री राजेश रेवते, जिला उपाध्यक्ष सुरेश उर्फ गणेश बिरिया, महिला तालुका अध्यक्ष श्रीमती आरती कैलास लंगोटे, माधुरी बिरिया, रेखा सातपुते, कीर्ति बिरिया, सोनम पांडे, रितु शेंद्रे, ज्योति बिरिया, पूजा बिरिया, सविता सातपुते रेश्मा लांगोटे आदी ने शोभा यात्रा सफल करने अथक परिश्रम किये