गढचांदुर धानोरा पुल से नदी में गीरा ट्रक
20/30 फिट उचाई से ट्रक नदी में गीरा
घुग्घुस : धानोरा से गढचांदुर जानेवाले मार्ग पर वर्धा नदी पर बने पुल के ऊपर अनियंत्रित हुईं ट्रक नीचे नदी में गीर गई। परंतु इस घटणा में ट्रक चालक किसी तरहा नदी मे तैरकर अपनी जान सही सलामत बचा ली है। ट्रक चालक का नाम अक्षय चौधरी बताया जा रहा है।वणी तहसील के एकता नगर रहेवासी है।
घटणा 3 डिसेंबर रात 8 बजे के दरम्यान कि है। ट्रक घुग्घुस से गढचांदुर कि ओर जा रही थी। इसी समय धानोरा पुल के ऊपर ट्रक का स्टेरिंग राड टुट गया था जिसके कारण चालक के हाथ से अनियंत्रित हुईं ट्रक सीधे नदी में गीर गई। ट्रक चालक नदी से तैरकर अपनी जान बचा ली है। घुग्घुस पुलिस ने घटणा स्थल में पहुंचकर पंचनामा किया।