वंदना ट्रान्सपोर्ट में अवधिखत्म पेट्रोल टैंकर में झुलसे व्यक्ति की मौत दो
वेल्डिंग के दौरान लगी आग से झुलसें व्यक्ति कि नागपुर अस्पताल में मृत्यु
घुग्घुस : बीते महीने 30 नोव्हेंबर को घुग्घुस परीसर में बेलोरा पुल के पास स्थित वंदना ट्रान्सपोर्ट कंपनी के मालिक ने एक अवधिखत्म पेट्रोल टैंकर को वाटर टैंकर मे तब्दील करने के हेतु बाहर से खरीदकर लाया था। इस बीच ट्रान्सपोर्ट कंपनी के कॅम्प में पेट्रोल टैंकर का साफ-सफाई और वेल्डिंग से लेकल अन्य मरम्मत कार्य चल रहा था।इसी दौरान घुग्घुस अमराई वार्ड निवासी पप्पू बिहारी (45)वर्मा ट्रान्सपोर्ट में टायर पंचर का काम करनेवाले कामगार पेट्रोल टैंक में अन्दर घुसकर सफाई कर रहे थे कि बाहर से वेल्डिंग का काम सुरु करते टैंक के अन्दर आग लगकर ब्लास्ट हुआ।आग में पप्पू बिहारी बुरी तरह झुलस गया था।जिसका प्राथमिक उपचार चंद्रपुर में सुरु होकर गंभीर हालत में बिहारी को तत्काल नागपुर आरेंज सिटी में भर्ती किया गया था। परंतु अस्पताल में आठ दिन बाद उपचार के दौरान पप्पू बिहारी की मौत हो गई।जिसका अंतिम संस्कार रविवार 8 डिसेंबर को घुग्घुस मुस्लिम कब्रिस्तान में हुआ था।
वंदना ट्रान्सपोर्ट के मालिक परीवार को मुआवजा देने के लिए सहमत
वंदना ट्रान्सपोर्ट कंपनी के पेट्रोल टैंकर मे लगे आग से झुलसकर मृत्यु होने वाले परीवार को हर महीना 10 हजार रु देने और दोनों बेटीयो की शादी करके देने का आश्वासन परीवार तथा पास-पड़ोस के लोगों को एक विडीयो क्लिप में दिया है। परंतु किसी सरकारी नियम अनुसार लिखीत में नहीं दिया है। लेकिन परीवार वालों का कहना यह था कि दोनों बेटीयो के नाम पर बॅक में फिक्स डिपॉजिट किया जाए। शिक्षा,दवाई,और घर चलाने के लिए हर माह 10 हजार रु देने कि मांग कि थी। परंतु कुछ शर्तें से दोनों आपस में बात नहीं बनी
कंपनी में घटणा बाद मामले को रफा-दफा करने का पुरा प्रयास
वंदना ट्रान्सपोर्ट कंपनी के मालिक वर्मा द्वारा कंपनी के अंदर हुए हादसे को पुरा छुपाने का प्रयास किया गया।30 नोव्हेंबर को सुबह 10 बजे अवधिखत्म पेट्रोल टैंकर के अंदर आग लगने कि खबर किसी को भी नहीं दिया।आग में झुलसे व्यक्ति कि आठ दिन बाद आरेंज सिटी अस्पताल नागपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसका अंतिम संस्कार घुग्घुस के मुस्लिम कब्रिस्तान में समुदाय के रिती रिवाज के अनुसार किया गया।
पुलिस क्यो? नही दिख रही एक्शन मोड पर
सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि वंदना ट्रान्सपोर्ट में घटणा होने के पंधरा दिन गुज़रने के बाद तक स्थानीय पुलिस थाना में पुरे मामले की कोई छानबीन तक नहीं हुई और उस पेट्रोल टैंकर को जप्त नहीं किया है। पुलिस निरीक्षक पर लेन-देन करने तथा मामले को रफा-दफा करने का आरोप नागरीक द्वारा लगाया जा रहा है। जिला पुलिस अधीक्षक से मामले कि जांच करने के लिए सवाल उठ रहे हैं।