बल्लारपुर पुलिस की बडी कार्रवाई

5

बल्लारपुर पुलिस की बडी कार्रवाई,


जुआ अड्डे पर छापा मारकर 7 आरोपी को गिरफ्तार, 1 आरोपी फरार


 

बल्लारपुर :- बल्लारपुर शहर के मौलाना आजाद वार्ड में एक मकान में चल रहे जुआ अड्डे पर पुलिस ने छापा मारकर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।घटणा से 1 व्यक्ति फरार है। जुआंरीयो के पास 52 पता सहित 2 हजार 480 रुपये बरामद किया गया है।
घटणा 17 दिसंबर को रात 8 बजे डीबी पथक को किसी व्यक्ति से गोपनीय सूचना मिली मिलिंद चौक बल्लारपुर में परचाके के घर के कुछ लोग मिलकर हारजीत का खेल में पैसे लगाकर 52 घंटे से जुआ खेल रहा है। इसके बाद डीबी की टीमों ने मिलिंद चौक में मौलाना आजाद वार्ड स्थित परचाके के घर में पहुंचकर देखा कि आरोपी विकास अशोक पिंपलकर (34) के घर पर छापा मारा। मौलाना आज़ाद वार्ड बल्लारपुर, भीमराव सीताराम करमणकर (50) निवासी. विद्यानगर वार्ड बल्लारपुर, सुरेश सुखलाल कैथवास (45) निवासी गाडी टी. जिला.अकोला एच.एम.यू. मौलाना आज़ाद वार्ड बल्लारपुर, अतुल बाबूराव गेदाम (43) मौलाना आज़ाद वार्ड बल्लारपुर निवासी, विलास शंकर वानखेड़े (45) मौलाना आज़ाद वार्ड बल्लारपुर निवासी, दुर्वेन्द चंदू भोगले (34) निवासी मौलाना अजार्ड वार्ड बल्लारपुर, दिनेश मारोती पारचाके (40) निवासी. मौलाना आजाद वार्ड बल्लारपुर को गिरफ्तार किया गया जबकि प्रशांत किशोर मांडवगडे निवासी. मौलाना आजाद वार्ड, बल्लारपुर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र जुआ अधिनियम की धारा 4, 5 के तहत मामला दर्ज किया है. उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु, उपविभागीय पुलिस अधिकारी दीपक साखरे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक सुनील गाडे, सहायक पुलिस निरीक्षक ए के नेतृत्व में की गई. आर। टोपले, पुलिस उपनिरीक्षक हुसैन शाह, एस फौ आनंद परचाके पोहवा सुनील कामतकर पोहवा पुरूषोत्तम चिकाटे, पीओ विकास जुमनके, पीओ खंडेराव माने, पीओ लाखन चाचाण, एमपीओए कविता नायडू। आगे की जांच पुलिस कांस्टेबल सुनील कामतकर कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here