सावंगी जुनी में चार दिवसीय खेल,क्रिडा महोत्सव का आयोजन
वणी आमदार संजय देरकर के हाथो से कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ
तालुका स्तर से वणी जि,प,शाला से 11 टीम ने खेल महोत्सव हिस्सा मे लिया
सावंगीजुनी : जिला यवतमाल, वणी तहसील के जिला खेल,कला संवर्धन मंडळ पंचायत समिति वणी द्वारा चार दिवसीय तालुका स्तरीय खेल,क्रिडा ,कला,तथा कब बुलबुल मेळावा का आयोजन नायगांव सावंगी जुनी जिला परिषद उच्च माध्यमिक शाला, प्रांगण में रखा गया है। कार्यक्रम उद्घाटन दि,10 जनवरी दुपहर 2 बजे वणी विधानसभा क्षेत्र आमदार संजय देरकर इनके हाथों से हुआ। विशेष अतिथि गणेश किन्द्रे उपविभागीय पोलीस अधिकारी वणी,माधव शिंदे थानेदार शिरपुर, प्रमुख अतिथि विजय पिदुरकर,माजी जि,प, सदस्य वणी,उमाताई पिदुरकर,शालुताई ठाकरे सरपंच सावंगी, हरिश्चन्द्र बेरड़, ज्ञानेश्वर आत्राम,अप्सराताई पिदुरकर,नानाजी ढवस,धिरज पिदुरकर,अर्चणा जुनघरी,प्रिती पिदुरकर,माया बोबडे, हनुमान पायघन, प्रशांत पवाडे,माधुरी ढेगडे, संतोष मडावि,मोहन मडावि, विकास मन्ने, राजेन्द्र गेडाम,माधुरी पंधरे,शारदा मन्ने, शकुंतला वासेकर,निलु पाटील, प्रमोद भगत अदी प्रमुख लोगों कि उपस्थिति में कार्यक्रम कि सुरुवात हुईं। कार्यक्रम उद्घाटन वणी विधानसभा क्षेत्र आमदार संजय देरकर इनके हाथों से जनसेवा जगन्नाथ बाबा माऊली मंदीर में पुजा अर्चना कर खेल मैदान के स्वागतउत्सव में पहुंचकर देश के वीर महात्माओ के प्रतिमाओं पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। राष्ट्रगीतो के साथ झंड़े को मानवंदना ,सलामी दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम उद्घाटन स्नेहदीप काटकर गटविकास अधिकारी पं,स, वणी,शालुताई ठाकरे सरपंच सावंगी इनके हाथों से हुआ। मंच पर उपस्थित वणी विधानसभा क्षेत्र आमदार संजय देरकर, उपविभागीय पोलीस अधिकारी गणेश किंन्द्रे,माथव शिंदे थानेदार शिरपुर,अदी मान्यवर, अतिथि ,गटशिक्षण अधिकारी, शिक्षक, शिक्षिका, ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, गुरुदेव सेवा,युवक मंडल,अंगणवाडी सेविका,खेल मैदान में उपस्थित सभी नागरिकों का कार्यक्रम प्रमुख विजय पिदुरकर ने स्वागत तथा आभार व्यक्त किया। बच्चों को शिक्षा के साथ खेल,क्रिडा में प्रोत्साहित करनें के लिए ज़िला परीषद वणी का बहुत आभार माना है। कार्यक्रम अध्यक्ष वणी क्षेत्र आमदार संजय देरकर भी अपनें संबोधित भाषण में जिला परिषद शाला को आधुनिकिकरण करने,तथा खेल,क्रिडा में रुची रखनेवाले बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु महाराष्ट्र सरकार से निधी दिलाने का आश्वासन दिया। विजय पिदुरकर से आपका अपने केन्द्र सरकार से ज़िला परीषद स्कूलों को आधुनिकीकरण करने, प्रोत्साहित करने तथा खेल,क्रिडा, सांस्कृतिक कार्यक्रम करने अदी लिए में सरकार से निधी दिलाने के लिए आग्रह भी किया है। तालुका स्तरीय खेल,क्रिडा,कला संवर्धन महोत्सव में नायगांव,वांजरी,चिखलगांव,मेरड,भालर,सावंगी,शिवणी,कायर,वेळाबाई,शिदोला, शिरपुर,राजुर कालरी,रासा,सावर्ला,अदी जिला परिषद उच्च माध्यमिक शाला के 6 से 14 वर्ष वयगट के बच्चों ने हिस्सा लिया है। चार दिवसीय चलनेवाला यह कार्यक्रम के आखिरी दिन 13 जनवरी को खेल संपन्न होकर कबड्डी खेल विजेताओं को संजीव रेड्डी बोदकुरवार माजी आमदार वणी,माधव शिंदे थानेदार शिरपुर, आभासचंद्र सिंह, महाप्रबंधक वेकोली वणी क्षेत्र इसके हाथों से बक्षिस,शिल्ड देकर प्रोत्साहित किया जाएगा। कार्यक्रम के निर्णायक तथा विनीत किशोर गज्जलवार, प्रकाश नगराळे, निलेश हेड़ाऊ, राजेश घोनमोडे, सुरेश बोबडे,वंदना सुरजुसे, दुर्गा कुळसंगे, विनोद नासरे, संतोष काळे, निलेश बावणे,देवराव चिडे, गजानन ढवस,निशा वाटेकर,अल्का काळे,धनलक्ष्मी लकशेट्टीवार,सपना वासेकर,सुरज चौधरी,अदी लोगों ने कार्यक्रम में भरपुर परीश्रम किया है।