घुग्घुस शालीकराम नगर से शराब कि तश्करी
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अमल नही हो रहा
देशी भट्टी से रोज 50 से 60 पेटी शराब कि तश्करी
घुग्घुस: चंद्रपुर जिले के शहर तथा ग्रामीण मे अवैध शराब कि बिक्री तथा तश्करी बडे पैमाने पर सुरू होने के कारन ग्रामीण मे देशी शराब के सेवन करनेवालो की संख्या बढ रही है।खेडे,ग्रामीणो मे खेती,मजदुरी करके अपने और परीवार का गुजर बसर करनेवाले परीवार मे शराब नसे के से मामुली विवाद पर वृद्ध,युवको मे हत्या प्रमाण भी बढ गया है।
जिले मे लगातार हो रही हत्या का प्रमाण पर रोक लगाने के लिए जिले के पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन ने सभी थाने के पुलिस अधिकारी,कर्मचारी के बीच सांकेतिक बैठक हुई।जिसमे जिले मे शराब तश्करी,रेती तश्करी,कोयला तश्करी,जुआ अड्डा,अवैध धंदे पर कारवाई करने संबंध मे कडा निर्देश भी दिया था।परंतु पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए आदेश,नियमो का पालन घुग्घुस शहर मे नही दिख रहा
घुग्घुस शहर के शालीकराम नगर देशी भट्टी आर.एम.एव॔ बी.एम.दिक्षित लायसन्स नं सी.(।।।) -2 दुकान से रोज 50 से 60 पेटी अवैध शराब की तश्करी-बिक्री पिछले कुछ वर्ष से लगातार सुरू है।
देशी भट्टी से शराब कि तश्करी करनेवाले तश्कर दुपहीया,चौपहीया वाहन से घुग्घुस क्षेत्र के अमराई,नकोडा,बस्ती,बेलोरा पुल,बेल्सनी,मुर्सा,उसगांव, धानोरा,भोयगाव, कवथाळा,म्हातारदेवी,शिवनगर,शास्त्रीनगर,नागाळा,महाकुर्ला,सेनगाव,अदी ठीकाणो मे रोज 50 से 60 पेटी अवैध शराब कि तश्करी बिक्री कर रहे है।शहर तथा ग्रामीण मे होनेवाली अवैध शराब कि तश्करी-बिक्री होटल,दुकान,मकान,खेत,जंगल मे चोरी छीपे बडे पैमाने पर सुरू है।स्थानीय अपराध शाखा तथा राज्य उत्पादन शुल्क विभाग चंद्रपुर पुलीस को घुग्घुस क्षेत्र होनेवाली शराब तश्करी कि जानकारी होने के बावजूद तश्करो पर कारवाई क्यो? नही करती ऐसे सवाल स्थानीक जनता और सामाजिक कार्यकर्ता क्षेत्र के पुलीस से कर रही है।क्योकि जनता को इस बात कि भी पुरी जानकारी है कि शराब कि तश्करी करनेवाले युवक पर एक राजकीय पक्ष का हाथ होने से पुलिस जानकर भी कार्रवाई के लिए कदम नही उठा रही है।केवल चिंदी-,मिंदी, एक पेटी ,दो पेटी,चुटपुले कि तरहा छोटी मोटी कारवाई करके पुलिस क्या? साबीत करना चाहती है इसक नागरिको मे आकलन होना जरूरी है।तश्करो पर पुलिस एवं नेता का सुरक्षा कवच प्राप्त होने से तश्करी मे पकडे गए अधिकांश लोगो को बगैर सजा दिए बरी कर दिया जाता है।
घुग्घुस पोलीस स्टेशन मे पदभार संभालने वाले नए थानेदार श्याम सोनटक्के क्या ? अवैध धंदे पर नियंत्रण ला सकते है।नागरीको के बीच यह चिंता का विषय बना हुआ है।