वर्धा नदी मे डुबनेवाले तीसरे युवक कि लाश तीसरे दीन बरामद हुई 

83
माजरी-,पाटाला वर्धा नदी मे डुबनेवाले तीसरे युवक कि लाश तीसरे दीन बरामद हुई  माजरी पाटाला पुल के पास वर्धा नदी कि घटणा
वणी : तहसिल से 12 किमी दुरी पर पाताळा गाव के पास शुक्रवार 8 मार्च शाम 5: 30 के दौरान वर्धा नदी मे नहाने के लिए उतरे पाच मे से तीन युवको कि नदी डुबकर मौत हुई थी।बचाव कार्य तथा क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन कि सहयोग से नदी मे डुबने वाले तीनो युवक की तलाशी सुरू करने पर दुसरे दीन संकेत पुडलिक नगराळे(28)अनिरुद्ध चाफले(23)
कि लाश शनिवार 12 बजे दरम्यान बरामद हुई थी।घटणा के तिसरे दीन रविवार सुबह 4 बजे तिसरे युवक के लाश को पाणी के उपर तैरते हुए बरामद किया गया।मिली जानकारी के अनुसार वणी तहसिल के कुल 8 युवक महाशिवराञी त्यौहार के मौके पर वरोरा तहसिल के भटाला स्थित शिवमंदिर मे दर्शन के लिए गए हुए थे।लेकिन ठीक उसी दिन शाम 5:30 के दौरान घर के लिए वापस लौट रहे थे के बीच रास्ते मे पटाला गांव के पास पाच लोगो ने वर्धा नदी मे उतरकर नहाने कि इच्छा जाहीर कि थी।परंतु नहाते समय उन्हे नदी मे गहराई और पानी के बहाव का अंदाज नही लग सका।जिसके कारन पानी के बहाव मे तीन लोगो कि डुबकर मौत हो गई।    नदी मे डुबकर मरनेवाले तीनो युवक वणी तहसिल के विठ्ठलवाडी जि.यवतमाल के रहेनेवाले है। बचाव कार्य तथा वणी,माजरी पुलिस शुक्रवार से नदी डुबनेवाले तीनो युवको कि तलाश कर रही है।
डुबनेवाले तीनो युवक वणी तहसिल यवतमाल जिले के रहेवासी है।
वर्धा नदी मे डुबकर मरनेवाले तीनो युवको के नाम संकेत पुडलिक नगराळे(28) अनिरुद्ध चाफले(23) हर्षल चाफले(16)का समावेश है।नदी मे एक साध तीन लोग कि जलसमाधी होने से वणी शहर मे शोक का वातावरण फैला हुआ था।माजरी पुलिस तथा वणी पुलिस स्टेशन थानेदार अनिल बेहरानी घटणास्थल मे पहुचकर पंचनामा किया।शव को पोस्टमार्टम के लिए वणी के सरकारी अस्पताल मे भेजा गया है।आगे कि जांच वणी पुलिस कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here