बल्लारपुर : वेकोलि बल्लारपुर क्षेत्र के सास्ती कोयला खदान में असिस्टेंट मैनेजर पद कार्यरत बानोत स्वामी के क्वार्टर क्र B-6 से आज तड़के 3 बजें दरम्यान तीन अज्ञात नकाबपोश घर पीछे से वाशरुम कि ग्रील तोड़कर प्रवेश किया।इस रात घटणा के समय बानोत कि पत्नी को चोरों ने धारदार हथियार दिखाते हुए जान से मारने कि धमकि देकर घर में रखे आठ तोला सोना,एक मोबाइल फोन,नगदी आठ हजार रु, आठ वर्ष के बच्ची के कान से छीने सोने कि बाली और बैग में रखे जरुरी दस्तावेज सहीत अन्य समान को लेकर रफुचकर हो गए। बल्लारपुर पुलिस कि निष्क्रियता से लगातार चोरी,डकैती, अवैध धंदे को बढ़ावा मिलने से अपराध जैसे घटणा बढ रही है। नागरीको के बीच बल्लारपुर पुलिस के कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह निर्माण हो रहा है।लचिलता कार्यप्रणाली से कानुन व्यवस्था पुरी तरह चरमरा गई। अधिकारी के घर से चोरी करने वाले नकाबपोशो का पुलिस को अभी तक कोई सुराग नही मिला।घटणा से रात अपने आप को लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
बल्लारपुर क्षेत्रवासी तथा नागरिको ने स्थानीय लोकप्रतिनिधि तथा पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन से शहर में सुरक्षा कायम रखने कि मांग कर रहे हैं।