बल्लारपुर: दि, 31 जुलाई 2025 को बल्लारपुर शहर में AIMIM पार्टी द्वारा शहर कमेटी और वार्ड कमेटी स्तरीय पदाधिकारी व कार्यकर्ता संमेलन लिया गया 31 तारीख बरोज गुरूवार को बल्लारपुर में लिया गया है। आने वाले नगर परिषद चुनाव में मजबूती के साथ कैसे उतरा जाए और ज्यादा से ज्यादा सीटें कैसे जीती जाए और अवाम तक मजलिस के द्वारा किये हुए कामो को पहुचाया जाए। इस फिकर को लेकर सभी ज़िम्मेदार ने अपनी अपनी राय रखी सभी बुजुर्ग नौजवान और हमारी माता बहने भी मौजूद रही आप की अपनी हक़ की आवाज सिर्फ और सिर्फ AIMIM PWD रेस्ट हाउस बल्लारपुर में इस सम्मेलन को लिया गया इस मौके पर माजी जिल्हा सदर अमान अहमद साहब,आरिफ भाई खाखू,मजहर बेग साहब,सोहेल भाई,वृषभ मेशराम,अवेज़ भाई ये सभी साथी चंद्रपुर से तशरीफ़ लाए थे सभी ने शहर कमेटी और वार्ड शाखा के जिम्मेदारों का हौसला बढ़ाया और कैसे हम नगर परिषद में अपना परचम लहराये इसपर चर्चा हुई।
शहर सदर मुकद्दर ख़ान की अध्यक्षता में इस सम्मेलन को लिया गया सभी जिम्मेदार साथी मौजूद रहे।