शिरपुर पुलिस थाना क्षेत्र में सलाख चोरी करनेवाले दो आरोपी गिरफ्तार

10

शिरपुर पुलिस थाना क्षेत्र में सलाख चोरी करनेवाले दो आरोपी गिरफ्तार



पुलिस ने दो आरोपी के साथ बीस हजार का मुद्देमाल जप्त किया।


शिरपुर : दि: 5 ऑगस्ट को शिरपुर पुलिस थाना क्षेत्र में थानेदार माधव शिंदे को किसी अज्ञात व्यक्ति से जानकारी मिली थी कि सावंगी गांव में पुल बांधकाम निर्माण स्थल से 2:50 क्विंटल लोहा(सलाख) चोरी हुआ है।जिसकी कीमत 20,000 हजार कि है।चोर सलाख चोरी करने बाद चोरी का सलाख बेचने के लिए ग्राहक कि तलाशी में है। घटणास्थल से दिए गए सुचना के मुताबिक पुलिस निरीक्षक माधव शिंदे ने चोर को पकडने का आदेश शिरपुर पोलीस उपनिरीक्षक रावसाहेब बुधवंत और पोलीस हवलदार सुनिल दुबे को दिया।सुचना के मुताबिक अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिए गए घटणास्थल में जब पुलिस उपनिरीक्षक रावसाहेब बुधवंत ने जाकर देखा तो (1)आकाश सुधाकर मारते(32),(2) जयेंद्र महादेव निखाडे (56) चिचोली तो,वणी जि, यवतमाल दोनों को शक आधार पर पुछताछ करने पर दोनों ने‌ अपना गुन्हा कबुल किया। पुलिस ने दोनों आरोपी को पकड़कर हिरासत में लिया। आरोपी के पास से 2:50 क्विंटल लोहा(सलाख) कि किमत 20,000 बताई जा रही है।
आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध क्र 211/2025 कलम 303(2) के अनुसार मामला दर्ज किया गया।
यह कारवाई कुमार चिंता, पोलीस अधिक्षक यवतमाल, अशोक थोरात अपर पोलीस अधिक्षक यवतमाल, सुरेश दळवे उपविभागीय पोलीस अधिकारी वणी, इनके मार्गदर्शन पर शिरपुर पुलिस थाना पोलीस निरीक्षक माधव शिंदे,उपपोलीस निरीक्षक रावसाहेब बुधवंत, सुनिल दुबे, अविनाश बानकर, मंगेश सलाम,दिपक वाकडे,प्रफुल नाईक अदी ने कि है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here