वेकोली वणी क्षेत्र में राष्ट्रीय खेल दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया
घुग्घूस, 29 अगस्त – हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के अवसर पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में वेकोली वणी क्षेत्र में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि घुग्घूस उपक्षेत्रीय प्रबंधक मनीष पोड़ थे। इस अवसर पर वणी क्षेत्र के कल्याण समिति के भारत जीवने, सुभाष तातावार, राजू पैठे, राजीव रतन हॉस्पिटल के डॉ. शंभरकर एवं काटकर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन वेकोली के कल्याण अधिकारी चुक्का सर ने किया। इस दिन चेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
आयोजन को सफल बनाने में स्पोर्ट्स कमेटी के सदस्य वसीम तारीक, मुकेश, नीलेश पिंपलकर, वनमाला बोड़े, साक्षी एवं सविता शाह का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन कल्याण अधिकारी चुक्का द्वारा किया गया।










