मकोका के तहत एक आरोपी पर गुन्हा दर्ज

66

मकोका के तहत एक आरोपी पर गुन्हा दर्ज



चंद्रपुर :
पुलिस स्टेशन चंद्रपुर शहर द्वारा आरोपी बादल ललित डोंगरे,( 25),बगड़ खिड़की, उड़िया मोहल्ला निवासी चंद्रपुर को उपविभागीय पुलिस अधिकारी चंद्रपुर की विशेष जांच टीम द्वारा भारतीय दंड संहिता की धारा 310 (4), भारतीय शस्त्र अधिनियम की सह-धारा 3, 4/25 और महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम, 1999 (मकोका) की सह-धारा 3 (1) (ii), 3 (2), 3 (4) के अपराध में गिरफ्तार किया है।

उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ईश्वर कटकड़े, उपविभागीय पुलिस अधिकारी चंद्रपुर प्रमोद चौगुले, पुलिस उपनिरीक्षक राजेश चंचुवार और पोस्ट चंद्रपुर शहर के पुलिस उपनिरीक्षक दत्तात्रय कोलाटे, पीओ रूपेश पराते, शेखर माथनकर, सूरज सिडाम के मार्गदर्शन में एमओसीए टीम द्वारा की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here