घुग्घुस नगर परिषद चुनाव : राजनीतिक पार्टी में बड़े उलट -पुलट,अलग बदलाव देखने को मिल रहे हैं।
पार्टी में प्रवेश करनेवाले नए लोगों को टिकट मिली
पुराने ज्येष्ठ कार्यकर्ताओ लाॅलीपाप मिला।
पार्टी से रुठे लोगों को मशाल और घडी से सभी को मिला किस्मत अजमाने का मौका
घुग्घुस : दि, 21 नवंबर को नाम वापसी के दिन अलग-अलग वार्ड से 14 नॉमिनेशन पेपर वापस लिए गए। इनमें से वार्ड (2) से शंकर भीमराव गंगाधर, सिद्धार्थ सूरज ढोके और नैना धीरज ढोके, वार्ड (3) से मानस रत्नेश सिंह, तौफिक शेख सुभान अहमद, वार्ड (4) से विवेक परशुराम पचारे, वार्ड (5) से मनोज धर्मचंद पाराशर, वार्ड (6) से चंद्रकांत अनय्या पाराशर, राजू सुरजबाली सूर्यवंशी, वार्ड (8) से इमरान खान वसीम, शेख शहजाद इस्माइल, शेख मोहम्मद मोमिन मुस्लिम, अमित कुमार इमरान सिंह और वार्ड नंबर (11) से आदित्य भारत साल्वे ने अपने नॉमिनेशन पेपर वापस ले लिए।
सूत्रों के मुताबिक नगर परिषद चुनाव के चलते वार्ड 1, 6 और 7 में राजनीतिक माहौल गरमाने की संभावना है।उमेदवार भी अधिक है।
शहर मे चर्चा है कि कांग्रेस पार्टी को अपने नॉमिनेशन वापस लेने से काफी फायदा हो सकता है। शहर में जैसे-जैसे पॉलिटिकल इक्वेशन बदलने लगे हैं, सबका ध्यान अब इस बात पर है कि कौन सी पार्टी सही स्ट्रेटेजी के साथ आएगी और जीतेगी। हालांकि कांग्रेस और BJP के बीच टक्करदार मुकाबले होने की पूरी संभावना है। माहौल देखकर ऐसा संकेत भी मिल रहा हैं कि घुग्घुस नगर परिषद का प्रथम चुनाव बडा काटेदार और कड़ा भी होगा। वर्तमान हालात में कांग्रेस पार्टी मजबूत और दावेदारी स्थिति में दिख रही है। नगराध्यक्ष के लिए ऐढी चोटी तक कि टक्कर होगी।