कोयला खदान से”” मिक्स कोल “” के नाम पर बडे माल कि लुट

90

कोयला खदान से”” मिक्स कोल “” के नाम पर बडे माल कि लुट



घोन्सा कोयला खदान का मामला


घुग्घुस : वेकोलि वणी नार्थ भालर क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यलय अंतर्गत घोन्सा कोयला खदान में मिक्स कोल(डीओ आर्डर ) के नामपर मलाईदार माल मार्केट में देकर कोयला हेराफेरी का मामला प्रकाश मे आ रहा है।
बताया जा रहा है कि वणी नार्थ घोन्सा कोयला खदान में दशकों से खदान में लचिलता सुरक्षा प्रणाली और क्षेत्रीय,उपक्षेत्रीय प्रबंधक,तथा कोयला खदान मे मैनेजर के सांठगांठ से नोट के बंडल पर कोयला हेराफेरी ,लुटमार ,बडा माल देने का धंदा धड़ल्ले से सुरु है। जिससे सरकारी राष्ट्रीय संपत्ति को करोड़ों का नुक़सान हो रहा।
कोयला खदान प्रबंधक द्वारा डीओ धारक को मिक्स कोल के नाम पर खदान से सीधे निकलने वाला मलाईदार(बडे) कोयले कि खुली बिक्री देने से कोयला चोरी बाजार मे नियमों को चुनौती दे रहा 
वेकोलि प्रशासन के अधिकृत में तथा सरकारी नियम के अनुसार कोयला खदान से निकलने वाला बडा माल(कोयले)को डायरेक्ट खुले मार्केट में देना,बेचना अपराध ,जुर्म है।ऐसे करने से राष्ट्रीय संपत्ति का बहुत बड़ा नुक्सान भी है।साथ ही खदान में जांच प्रकिया पुरी होने बाद चोरी से संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई भी हो सकती है।
लेकिन घोन्सा कोयला खदान में मिक्स कोल के नाम पर लास्ट डेट मे ट्रान्सपोर्टर को बडे माल कि अपुर्ती की जा रही है। इसके लिए खदान अधिकारी और ट्रान्सपोर्टर दोनों में लाखों रुपए कि आर्थिक लेन-देन सुरु होने जानकारी कुछ स्थानीय ट्रान्सपोर्ट से मिल रही है।
बडे माल के नामपर कोयलें कि लुट से वेकोलि प्रशासन को करोड़ों का चुना लग रहा।वही मलाईदार कोयले से ट्रान्सपोर्टर कि चांदी जम रही।
सुञो से मिली जानकारी में बताया जाता है कि पिछले एक दशक से घोन्सा कोयला खदान में बडे माल के नामपर कोयला हेराफेरी बड़े पैमाने पर सूरू है।साथ ही आर्थिक लेन-देन का धंदा भी खुब फलफुल रहा है।अवैध वसूली चरम पर है।
स्थानीय नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता,वेकोलि कामगार संघटण ने वेकोलि प्रशासन, सीबीआई ,ईडी,विजीलेंस,विशेष जांच एजेंसी, से कोयला खदान में जांच करने कि मांग कर रहे हैं तथा चोरी, अवैध वसूली के मामले में संलिप्त अधिकारी पर कठीन कार्रवाई करने कि मांग हों रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here