एसीसी सिमेंट कंपनी कोल डेपो पर दुर्घटणा से शहर मे तनाव बना रहा

64
  1. एसीसी सिमेंट कंपनी कोल डेपो पर दुर्घटणा से शहर मे तनाव बना रहा

दुर्घटणा मे एक मृत, दो युवक घायल हुए

डेड बाॅडी रखकर दिनभर किया प्रदर्शन

संवाददाता :
घुग्घुस : एसीसी सिमेट कोल डेपो के पास हुए स्कूल बस और बाईक की भिडत मे एक युवक की मौत हुई अन्य बाईक पर सवार दो लोग बुरी तरह घायल हुए।जख्मी लोग का इलाज चंद्रपुर निजी अस्पताल मे चल रहा है।
घटणा मंगलवार 19 मार्च दुपहर 2 बजे की घुग्घुस से उसगांव के लिए बाईक क्र MH 34 AH 6856 पर सवार हो तीन लोग घर के लिए लौट रहे थे वही रास्ते बीच एसीसी सिमेंट कंपनी के कोल डेपो के पास माऊंट कार्मेल स्कूल से आ रही एक निजी स्कूल बस क्र MH 34 BZ 9100 ने बाईक को जोरदार टक्कर मार दी।

कंपनी के लचीलता तथा उचित सुरक्षा नही होने से हादसा हुआ। इस हादसे मे मनोज मोहनदास राजुरकर(28)की मौत हो गई। वैभव मंगल उकीणकार(26) व स्वप्निल सुरेश ठाकरे(24)दोनो युवक बुरी तरह जख्मी है।तीनो युवक उसगांव निवासी होने के दुर्घटणा के दुसरे दीन उसगांव निवासी तथा मृतक के परीजनो ने मुआवजे कि मांग को लेकर पुर्व घुग्घुस पोलीस स्टेशन के पास डेड बाॅडी रखकर उपविभागीय पोलीस अधिकारी सुधाकर यादव,पोलीस निरीक्षक सोनटक्के,भाजपा महामंञी विवेक बोढे,ब्रिजभूषण पाझारे ,रोशन पचारे,एसीसी कंपनी एच आर प्रफुल पाटील,अदी लोगो के मध्यस्थ मे मांग के लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।

परंतु प्रमुख मांगे पर कोई उचित जबाव नही मिलने से प्रदर्शन कर्ता महीला पुरूष ने डेड बाॅडी को लेकर एसीसी सिमेंट कारखाना के प्रवेश द्वार पर कई घंटे तक कंपनी प्रशासन के तानाशाही रवैया के खिलाफ अडे रहे।दुर्घटणा से शहर मे पोलीस स्टेशन तथा एसीसी सिमेट कारखाना के पास कई घंटे तक भीड,तनाव का वातारण दिख रहा था।

प्रदर्शन कर्ता तथा परीवार वालो की एसीसी सिमेट कंपनी से प्रमुख मांगे यह थी कि मृतक के परीवार से एक सदस्य को कंपनी मे स्थाई नौकरी दिया जाए। मृतक के परीवार को मुवावजे के तौर पर एक करोड रू दिया जाए। कोल डेपो को हमेशा के लिए रास्ते से हटाया जाए, रास्ते मे प्रदुषण पर नियंत्रण के लिए पाणी का छिड़काव समय-समय पर करे।रास्ते मे स्ट्रीट लाईट लगाए।वाल कंपाउंड तोडकर रास्ता चौडा करे।रास्ते मे संवेदनशील जगह पर सुरक्षा रक्षक तैनात करे।सुरक्षा रक्षक तथा बाऊसर द्वारा नागरिक को धमकी देना बंद करे।अन्य मांगे पुरी नही होने से आखरी तक प्रदर्शन कर्ताओ ने मृतक का अंतिम संस्कार नही किया।

धीरे धीरे कंपनी के प्रवेश द्वार पर भी तनाव,भीड जैसे वातावरण बढ रहा था।शाम 6 बजे के बाद पोलीस अधिक्षक मुमक्का सुदर्शन के आने पर दंगा नियंत्रण ,घुग्घुस पुलिस कि सहायता से रास्ते से भीड को उठाकर शांती बनाई गई।परंतु प्रदर्शन कर्ता तथा परीवार वालो कि मांगे पुरी नही होने से एसीसी सिमेंट कंपनी तथा प्रशासन के प्रति लोगो मे रोष व्यक्त हुआ।

स्कूल बस किसी स्थानिक नेता का है।स्कूल बस ठेकेदारी से एसीसी सिमेंट कंपनी मे स्कुली छाञओ को शिदोला से माऊंट कार्मेल स्कूल मे लाने लेजाने के लिए लगाई गई है।बस चालक हरी बोंडे रा.चिचोली को घुग्घुस पुलिस ने गिरफ्तार किया।स्कूल बस को पुलिस हिरासत मे लेकर आगे कि कारवाई सुरू है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here