मोड पर तेजी से दौड रही बाईक रोड के नीचे उतरी , एक मृत, एक जख्मी
- घुग्घुस: चंद्रपुर से घुग्घुस की ओर तेजी से लौट रहे बाईक सवार की वाहन मोड पर अनियंत्रित होकर रोड के नीचे गीर गई।इस भयानक दुर्घटणा मे एक युवक दुर्घटणा स्थल पर दम तोड दिया।दुसरा युवक बुरी तरह घायल है।
घटणा 30 मार्च शाम 4:30 बजे की है।चंद्रपूर से घुग्घुस के लिए दो युवक केटीएम बाईक क्र MH 34 BS 5947 मे सवार होकर रफ्तार से लौट रहे थे।महामार्ग पर बाईक की स्पीड बडी तेज होने से घुग्घुसमहाकुर्ला मोड पर चालक के हाथ से बाईक अनियंत्रित हो गई।और बाईक सीधे रोड के बाहर गीर गई।दुर्घटणा मे अनिल ज्ञानेश्वर गीरडे(26) रा,भद्रावती की घटणास्थल पर मौत हो गई। दुसरा युवक भारत महेश कोल्हे(18) रा,चंद्रपुर बुरी तरह घायल है।जिसको उपचार के लिए तुरंत चंद्रपुर अस्पताल मे भर्ती कराया गया।
घुग्घुस पुलिस घटणास्थल मे पहुचकर पंचनामा किया।आरोपी पर 304 A,279,338 आयपीसी के तहत मामला दर्ज किया।मृतक के शव को सरकारी अस्पताल मे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।आगे की जाच घुग्घुस पुलिस कर रही है।