स्कूल बस ने बाईक को मारी टक्कर
एक व्यक्ती की मृत, दो युवक घायल
घुग्घुस : आज दुपहर एसीसी सिमेट कोल डेपो के पास हुए स्कूल बस और बाईक की भिडत मे एक युवक की मौत हुई अन्य बाईक पर सवार दो लोग घायल हुए।
घटणा मंगलवार 19 मार्च दुपहर 2 बजे की घुग्घुस से उसगांव के लिए बाईक क्र MH 34 AH 6856 पर सवार हो तीन लोग घर के लिए लौट रहे थे वही रास्ते बीच एसीसी सिमेंट कंपनी के कोल डेपो के पास माऊंट कार्मेल स्कूल से आ रही एक निजी स्कूल बस क्र MH 34 BZ 9100 ने बाईक को जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे मे मनोज मोहनदास राजुरकर(28)की मौत हो गई। वैभव मंगल उकीणकार(26) व स्वप्निल सुरेश ठाकरे(24)दोनो युवक बुरी तरह जख्मी है।
तीनो युवक उसगांव निवासी है।स्कूल बस किसी स्थानिक नेता का है।स्कूल बस ठेकेदारी से एसीसी सिमेंट कंपनी मे स्कुली छाञओ को लाने लेजाने के लिए लगाई गई है।
बस चालक हरी बोंडे रा.चिचोली को घुग्घुस पुलिस ने गिरफ्तार किया।स्कूल बस को पुलिस हिरासत मे लेकर आगे कि कारवाई सुरू है