घुग्घुस-म्हातारेवी रेल्वे गेट के पास एक व्यक्ती कि पटरी मे कटने से मौत
मृतक का नाम प्रकाश श्रीपाल सरोदे
घुग्घुस : घुग्घुस म्हातारदेवी रेल्वे गेट के पास पटरी मे कटकर एक व्यक्ती कि मॄत हो गई।
घटणा आज सुबह 5 बजे कि है तडाली से घुग्घुस कि ओर आ ट्रेन मे पटरी कि नीचे आने से एक व्यक्ती कि मॄत हो गई।मृतक व्यक्ती का नाम प्रकाश श्रीपाल सरोदे( 45) शालीकराम नगर घुग्घुस निवासी है। व्यक्ती कि उम्र अंदाजन 45 के ऊपर बताई जा रही है।आरपीएफ पुलिस तथा घुग्घुस पुलिस घटणास्थल मे पहुचकर पंचनामा किया। घुग्घुस पुलिस ने शव का पंचनामा चंद्रपुर सरकारी अस्पताल मे भेज दिया है।