घुग्घुस तडाली मार्ग पर भीषण हादसे मे ट्रक चालक की भी रास्ते मे मौत हुई

75

घुग्घुस तडाली मार्ग पर भीषण
हादसे मे ट्रक चालक की भी रास्ते मे मौत हुई

कार चालक की घटणास्थल पर मौत हुई ट्रक चालक रास्ते मे इलाज के दौरान दम तोडा

 

घुग्घुस:

 

गवेकोली वणी क्षेञ के मुंगोली कोयला खदान से कोयला लादकर ले जा रही ट्रक से कार की आमने-सामने भीडत होने से कार के परचक्खे अलग हुए।इस भीषण हादसे मे कार चालक की घटणास्थल पर मौत हो गई।दुर्घटणा मे ट्रक चालक के पैर टुट गए थे।चालक गंभीर अवस्था मे नागपुर इलाज के लिए ले जाया जा रहा था।लेकीन रात 9 बजे के दौरान बुटीबोरी के पास पहुचते ही ट्रक चालक ने दम तोड दिया।यह हादसा इतना भीषण था कि दुर्घटणा बाद कार के परचक्खे उड गए और कोयले से लदी ट्रक भी रास्ते के कीनारे पलटी मार दी थी।
घटणा 5 एप्रिल सुबह 9: 30 के दरम्यान की है।वंदना ट्रांसपोर्ट कंपनी की ट्रक क्र.MH 34 BG 9972 वाहन मुंगोली कोयला खदान से कोयला लादकर घुग्घुस से तडाली ग्रेस सन विजय कंपनी के लिए जा रही।वही बीच रास्ते मे गीट्टी कंपनी के पास तडाली से घुग्घुस के लिए आ रही कार क्र.MH 34 AA 3053 से ट्रक और कार के बीच आमने-सामने भीडत हो गई।इस भीषण हादसे मे कार चालक प्रविण गिलबिले(45) रा.दुर्गापुर, चंद्रपुर कि घटणास्थल पर मौत हो गई।हादसे मे ट्रक पलटी मारने से चालक सुरेश चिप्पावार (45)रा. घुग्घुस अमराई वार्ड 1 बुरी तरह जख्मी होकर पैर टुट गए थे।जिसे इलाज के लिए नागपुर किसी नीजी अस्पताल मे ले जाया जा रहा था।परंतु ट्रक चालक रास्ते मे बुटीबोरी के पास रात 9 बजे के दरम्यान दम तोड दिया।घुग्घुस पुलिस घटणास्थल मे पहुचकर पंचनामा किया।शव को हिरासत मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए चंद्रपुर सरकारी अस्पताल मे भेज दिया है।
आगे कि जांच घुग्घुस पुलिस कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here