घुग्घुस दिक्षित शराब के दुकान मे मर्डर
शराब के नशे मे हाथापाई करने से मौत कि दुसरी घटणा कुछ महीने पहले शेनगाव मे हुई अब घुग्घुस मे घटी
घुग्घुस : जिले मे शराब नशा के कारन क्राईम इतना बढ गया है कि लोग झगडा,लडाई,मर्डर,चोरी,,डकैती करने से अब नही घबरा रहे है।शहर मे शराब के कारन अपराधिक मामले भी अधिक बढ रहे है।शहर मे अवैध शराब तश्करी पर पाबंदी लाना पुलिस के लिए एक चुनौती भी है।घुग्घुस शहर के मुख्य मार्केट बीच बस्ती मे तलाब के पास स्थित दिक्षित दारू दुकान के पीछे शराब पीकर आपस मे हाथापाई करने कि घटणा से एक की व्यक्ती कि घटणास्थल पर मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दि 11 मई को शाम 4: 30 बजे के दरम्यान सागर ऊर्फ संतोष दिलीप कूंटा(30)रा,शास्त्रीनगर घुग्घुस का मोनु गणपत जैसवाल (40) रा,इंदिरानगर घुग्घुस से किसी बात को लेकर विवाद हुआ।दोनो व्यक्ती शराब के नशे मे डुबे होने से आपस मे झगडे का मामला सुलझने के जगह धीरे धीरे तनाव से बढते चला गया और कुछ घंटे बाद विवाद इतना बढ गया कि आरोपी सागर ऊर्फ संतोष दिलीप कुंटा(30) ने मोनु गणपत जैसवाल (40) को अंदाजन एक घंटे तक शरीर के हर एक अंग मे जगह जगह लात-घुसे से नीचे गीराकर प्रहार करता रहा।मोनु नीचे गीरने बाद उसकी गर्दन मोडी गई,गुप्तांग तथा छाती और कनपटी मे लगातार प्रहार से अंदरूनी जख्म बढ गया जिससे मोनु जैसवाल कि घटणास्थल पर मौत हो गई।मृतक मोनु जैसवाल कि मुंह,नाक और कान से खुन बाहर बहे रहा था। घुग्घुस मे मर्डर होने जानकारी मिलते ही एसडीपीओ सुधाकर यादव तथा अपर पोलीस अधिक्षक रिना जनबंधु ने थाना मे दस्तक दिया।घुग्घुस पुलिस ने घटणास्थल मे पहुचकर पंचनामा किया।आरोपी सागर ऊर्फ संतोष दिलीप कुंटा(30)को घटणास्थल से पकडकर पुलिस हिरासत मे लिया।मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए चंद्रपुर सरकारी अस्पताल मे भेज दिया है।घुग्घुस पुलिस मामले कि पुरी जांच दुकान मे कैद हुए सिसिटीवी से कर रहे है।