- पत्नी की जुदाई सहन न कर पाने के कारन पती ने फांसी लगाई
बल्लारपुर :- पत्नी का जुदाई सहन न कर पाने के कारण पति द्वारा फांसी लगा लेने की घटना आज 21 मई को लगभग 4 बजे दरम्यान सामने आई। पति का नाम स्वप्निल रमेश कर्मणकर ( 33 ) है।
स्वप्निल रमेश करमनकर स्थानीय बल्लारपुर विद्या नगर वार्ड का निवासी हैं। उनकी शादी तीन साल पहले हुई थी।उसकी पत्नी पिछले सात-आठ महीने से अपने मायके पर रहे रही थी। पत्नी ने पती के खिलाफ महिला शिकायत निवारण केंद्र में शिकायत दर्ज कराकर भरण-पोषण की मांग कर रही थी। वह मजदूरी करता था इसकी वजह से उसकी पत्नी उसके पास नहीं रहती थी।इस लिए वह कुछ दिनों से परीवार के लिए मानसिक स्थिति में था।बल्लारपुर जय भीम बहुउद्देशीय संगठन तथा जय भीम चौक के कार्यकर्ता देवीदास कर्मणकर का भतीजा है।
घटना की जानकारी मिलते ही विद्या नगर मे बल्लारपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया शव को पोस्टमार्टम के लिए चंद्रपुर सरकारी अस्पताल मे भेज दिया।आगे की जांच बल्लारपुर पुलिस निरीक्षक आसिफराजा शेख के मार्गदर्शन में सुरू है।