ब्रेकिंग न्युज.. लापता ! वेकोली सुरक्षा रक्षक सोहेल खान की लाश सास्ती ओबी से बरामद
बल्लारपुर: क्षेत्र के सास्ती खदान कोयला खदान मे सुरक्षा रक्षक पद पर कार्यरत सोहेल खान 24 मई को रात पेट्रोलीग के लिए खदान परीसर मे निकला था परंतु उसके साथ जाने वाले दो सुरक्षा रक्षक वापस घर के लिए सही सलामत निकले थे परंतु सोहेल खान घर नही लौटने से परीवार वाले उसका इतेजार कर रहे थे।इस घटणा से सभी को सोहेल का अपहरन होने का अंदेसा लग रहा था परंतु आज दि 28 मई को दुपहर 3:30 बजे के दरम्यान सास्ती ओबी परीसर मे पोकलॅन मशीन से खोदकाम तलासी करने पर सोहेल खान की लाश ओबी के अंदर मिली।
सोहेल खान को किसी माफीया द्वारा मारकर गाडने की खबर चल रही है।
राजुरा पुलिस थाना मे अपहरण बाद हत्या करने का मामला अज्ञात व्यक्ती पर दर्ज किया गया।अपहरण कर्ता कि पुलिस तलासी तेजी से चल रही है।