बल्लारपुर पुलिस को युवक के पास पिस्टल (बंदुक) बरामद हुई।

44

बल्लारपुर पुलिस को युवक के पास पिस्टल (बंदुक) बरामद हुई।

बल्लारपुर: दि : 8 मई दुपहर 3:30 दौरान पुलिस को किसी मुखबीर से जानकीरी मिली थी कि संतोषी माता वार्ड मे रहेनेवाला एक युवक एफ डी सी एम कंपनी के पुराने वसाहत मे पिस्टल (बंदुक) छुपा रखी है।
मुखबीर से मिले सुचना के आधार पर पुलिस ने आज दुपहर 3:30 दौरान जब घटणास्थल मे जाकर देखा तो एफ डी सी एम कंपनी के पुराने वसाहत मे अंदर एक पिस्टल (बंदुक)बरामद हुई।यह पिस्टल (बंदुक)कुणाल सुरेश वर्मा(21)संतोषी माता वार्ड निवासी की होने कि जानकारी पुलिस को प्राप्त हुई।
पिस्टल की किमत 25000 रू लोखंड धातु से बने सिंगल बैरल की बताई जा रही है।
आरोपी कुणाल सुरेश वर्मा (21) को बल्लारपुर पुलिस ने संतोषी माता वार्ड से हिरासत मे लेकर कलम 3,25 भारतीय आर्म अँक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
यह कार्रवाई पोलीस अधिक्षक मुमक्का सुदर्शन, अपर पोलीस अधिक्षक रीना जनबंधु,उपविभागीय पोलीस अधिकारी दिपक साखरे,राजुरा इनके मार्गदर्शन पर पोलीस निरीक्षक आसीफ रजा शेख, पोलिस उपनिरीक्षक प्रेमशाह सायम,पोलीस उपनिरीक्षक विक्की लोखंडी,सफळ,गजानन डोहीफोडे,रनविजय ठाकुर, पुरूषोत्तम चिकाटे,सुनील कामतकर, सत्यवान कोटनाके,वशिष्ठ रंगारी,शरद चंद्र कारूष,मिलींद आजम,शेखर माथनकर, श्रीनिवास वाभिटकर अदी पोलीस स्टाॅफ ने मिलकर कि है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here