घुग्घुस मे रेल्वे लोहा पुल की समस्या जल्द दूर होगी
रेलवे अधिकारी कांग्रेस पदाधिकारियों की संयुक्त जांच बाद निर्णय
घुग्घुस- पुरानी बस्ती और वेकोली (डब्ल्यूसीएल) कॉलोनी को जोड़ने वाला लोहा का पुल 45 वर्ष पुराना तथा जर्जर होने के कारण रेलवे विभाग ने एक महीने पहले पुल को बंद कर दिया है। क्योंकि पुल के नीचे की लोहे की प्लेटें पूरी तरह से जंग खाकर सड चुकी थीं।
लोहा पुल बंद होने कारन राजीव रतन रेलवे क्रॉसिंग पर भारी भीड उत्पन्न हो रही है। फ्लाईओवर के निर्माण कार्य मे बाधा और राहगीरो मे भीषण जाम की स्थिति बनी हुई है।
इस वजह से शहरवासियों के लिए लोहे का पुल बेहद जरूरी है। इस लिए कांग्रेस अध्यक्ष राजुरेड्डी,कांग्रेस नेता सैय्यद अनवर और पदाधिकारियों ने इस पुल को शुरू करने की मांग को लेकर लगातार प्रयासरत थे।
इसी के तहत 21 जून को रेल्वे विभाग केअधिकारी एडी .एम .सुबोध कुमार, आई.ओ डब्लू राजुरकर, वेकोली के सब एरिया मैनेजर सुधाकर रेड्डी और कांग्रेस पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से पुल का निरीक्षण किया.
संयुक्त रूप मे बेठक से निर्णय लिया गया कि रेल्वे अधिकारियों द्वारा सुझाव किया गया कि पुल मरम्मत के लिए आवश्यक राशि का अनुमान वेकोलि अधिकारियों को रेल्वे मे तुरंत देना होगा और वेकोलि अधिकारी द्वारा स्वीकृत राशी का भुगतान करने पर पुल का मरम्मत कार्य शिघ्र शुरू किया जाएगा।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता अलीम शेख, सोशल मीडिया अध्यक्ष रोशन दंतलवार, नुरुल सिद्दीकी, हरीश कांबले और अन्य कांग्रेस कर्यकर्ता, पदाधिकारी उपस्थित थे।