घुग्घुस शेनगांव फाटा केन्द्र से बैड मटेरियल (काले धुल) कि सप्लाई जोरो पर सुरू

32

घुग्घुस शेनगांव फाटा केन्द्र से बैड मटेरियल (काले धुल) कि सप्लाई जोरो पर सुरू

प्रमुख केन्द्र से चंद्रपुर,यवतमाल जिले मे भेजा जा रहा बैड मटेरियल का बडा खेप

 

घुग्घुस
चंद्रपुर-घुग्घुस मुख्य मार्ग पर शेनगाव फाटे मे स्थित भाटीया प्लाट से रोज हजारो टन बैड मटेरियल की सप्लाई चंद्रपुर,यवतमाल जिला सहीत अन्य राज्य मे कोल डेपो,तथा कोल वासरीयो मे पहुंचाने का कार्य बडे प्रमाण पर सुरू है। जिले के केंद्र स्थल घुग्घुस शेनगांव फाटा मे मुख्य मार्ग पर स्थित भाटीया प्लाट को किसी चावला नामक व्यक्ती द्वारा भाडे से अवैध कारोबार सुरू किया है।
जिसके पास कोई सरकारी अनुमती भी नही है।प्लाट मे दीन रात काले धुल को जाली मारने बाद डेली 25/30 बडे वाहनो से चंद्रपुर,यवतमाल जिला सहीत अन्य राज्य के लिए कोल डेपो तथा कोल वाशरीयो मे बैड मटेरियल सप्लाई करने कार्य तेजी से चल रहा।
महीने से चल रहे इस कालाबाजारी का काला खेल सभी की सहमती और शासकीय सेटिंग करने बाद मिलावटी कार्य को गती प्राप्त है। घुग्घुस शेनगाव फाटा मे मुख्य मार्ग पर संग्रहन किया गया बैड मटेरियल (काला धुल)के चट्टानो टीले के तरफ सभी सरकारी,गैर सरकारी अधिकारी कर्मचारी,राजकीय,सामाजिक लोगो का ध्यान केंद्रित हो रहा है।
परंतु कारवाई के लिए कोई अधिकारी ठोस कदन नही उठा रहे।जिसके कारन कोयला कि हेराफेरी,तश्करी करने वाले दीन ब दीन मुजोर बन रहे है।भाटीया प्लाट मे रोज बैड मटेरियल (काले धुल)को जाली मारते समय हवा मे उडते धुल के काले गुब्बारे मिश्रित होकर क्षेञ मे वातावरण को खराब कर रहा है।
चंद्रपुर घुग्घुस नॅशनल हाॅयवे से आने-जाने वाले राहगीरो के लिए उडते धुल से दुर्घटना तथा बीमारी के लिए सबब बन रहा है।भाटीया प्लाट से उडने वाले काले धुल के कारन शेनगाव फाटा के पुरे क्षेञ मे गरीब किसानो के फसले भी बर्बाद हो रहे।परंतु कारवाई करने वाले शासकीय,प्रशासकीय अधिकारी मुकदर्शन की भुमिका मे नजर आ रहे है।
महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड,चंद्रपुर तथा जिला प्रशासन को मुख्य मार्ग से सबकुछ दिखाई देने के बावजूद भी चावला कंपनी पर कोई ठोस कदन नही उठा रहे है।चावला कंपनी को सभी का सरक्षण प्राप्त है।
घुग्घुस पुलिस थाना मे सेटिंग करने बाद बैड मटेरियल हेराफेरी करने का काम गती से सुरू हुआ।जिससे मानव,पशु प्राणी,पेड,पौधे,फसलो पर बुरा असर हो रहा है।फसलो मे बिज की पैदावार घटती नजर आ रही है।बढते प्रदूषण से मनुष्य प्राणहानी तथा किसानो फसलो पर बुरा प्रभाव पड रहा है।
खेतो मे फसल होने के पुर्व पौधे खराब हो रहे है। शेनगाव फाटा मे स्थित चावला कंपनी के बैड मटेरियल (काला धुल)के संग्रहन मे कारवाई करने कि मांग किसान तथा स्थानीय नागरिक जिला प्रशासन तथा प्रदूषण विभाग चंद्रपुर से कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here