राजुरा अंदादुन गोलीबारी मे एक युवक कि घटणास्थल पर मौत

30

राजुरा अंदादुन गोलीबारी मे एक युवक कि घटणास्थल पर मौत

राजुरा : चंद्रपुर जिले के बल्लारपुर राजुरा मे आज शाम 7:30 के दौरान हुए बॅक ऑफ महाराष्ट्र के सामने ओम इलेक्ट्रिकल के अंदर हुए अंदादुन गोलीबारी मे एक युवक कि घटणास्थल पर मौत हो गई।
मृतक का नाम शिवज्योत सिंह देवल(27) बताया जा रहा है।पुरानी रंजीश के चलते हत्या करने की जानकारी घटणा से मिल रही है।पुर्व डोहे गोलीबारी हत्याकांड मे मृतक का भाई शामिल होने तथा रंजिश के चलते गोली चलाने मामला सामने आ रहा है।गोली चलाने वाले युवक मुंह मे दुपट्टा बांधकर बाईक से शिवज्योत का पीछा कर रहे थे।शिवज्योत ओम इलेक्ट्रिकल दुकान मे छुपने पर उसपर अंदादुन गोली की बरसात सुरू कर दी।शरीर के कई हिस्सो मे गोली लगने पर खुन से लतपत होकर शिवज्योत सिंह देवल नीचे गीर कर घटणास्थल पर ही दम तोड दिया। राजुरा पुलिस मौके मे पहुचकर भीड को काबु मे किया।शहर,चौराह मे जगह जगह पर लगे सीसीटीवी कमेरा से आरोपी की तलाश कि जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here