बीते एक वर्ष मे नकोडा रेल्वे पुल से करोडो की लोहा चोरी हुई।
पुलिस प्रशासन,सुरक्षा रक्षक की साठगांठ
भंगार व्यापारीयो से पुलिस कर रही लेनदेन
घुग्घुस: वेकोलि वणी क्षेञ के मुंगोली, पैनगंगा,कोलगांव साखरा,कोयला खदान से कोयला ट्रांसपोर्टीग के लिए घुग्घुस से नकोडा-मुगोंली कोयला खदान क्षेत्र तक नए रेल मार्ग तयार किया जा रहा है। नए रेल मार्ग को सुरू होकर एक वर्ष से अधिक बीत चुका है।परंतु करोडो की लोहा चोरी पर कोई लगाम नही लग रहा।
पुल का काम कछुआ गती से चल रहा।नवनिर्मित रेल मार्ग घुग्घुस से नकोडा -मुंगोली तक वर्धा नदी के ऊपर से रेल ट्रैक बिछाई जा रही। रेल्वे ट्रैक के मार्ग पर ऐसे अनेक जगह है जहा अंडरपास पुल का निर्माण भी चल रहा है। अंडरपास पुल क्र 01,02,03,,04,08,10 ऐसे कुल अंडरपास (छोटा) पुल का निर्माण कार्य सुरू है।
जिसमे सिमेंट,महेगे सलाख, लोहे के मोटे प्लेट,अदी बडे बडे लोहे कि सामग्री बडे पैमाने पर प्रयोग मे लाया जा रहा है।पुल निर्माण कार्य के लिए उपलब्ध सभी सामग्री निर्माण कार्य स्थल पर ही चौबीस घंटे संग्रहन(स्टाक)होता है।समान के देखरेख के लिए कंपनी का चौकीदार लगे है।
परंतू वह भी अपने कार्य स्थल मे हर समय उपलब्ध नही होते।जिसके कारन क्षेञ से लोहा चोरी बडे प्रमाण पर सुरू है। पुल का निर्माण कार्य को एक वर्ष से अधिक बीत चुका पुल का काम कछुआ गती से चल रहा है।जिसके कारन अब भंगार चोरो कि चांदी कट रही है।
भंगोर चोर को चोरी मे पुलिस और सुरक्ष गार्ड मिलकर सुरक्षा दे रहे है।जिसके कारन लोहा चोरो के हौशले और भी बुलंद हो रहे है। क्योकी की चोरी मे सौ दीन मे एक बार पकडा गया लोहा चोर तथा खरेदी करनेवाले व्यापारी से लेनदेन मे पुलिस थाने का मामला चुटकी मे सुलझ रहा।
थाने मे कुछ दीन पहेले पाच आरोपी को पकडने बाद केवल दो लोगो पर टुटी-फुटी कारवाई का मामला कंपनी मे जानकारो से मिली है। जिसके कारन पुल के पास से लोहा चोरी की घटणा को रोकने का प्रयास असंभव है।
अंडरपास पुल क्र 01,02,03,04,08,10 के ऊपर से बडे रेल्वे पुल का निर्माण किसी ठेकेदार के माध्यम से रहा है।जिसके कारण पुल का पुरा मटेरियल पुल क्र 10 के पास जमा किया गया।पुल क्र 01,02,03,10 के पास सुरक्षा रक्षक तथा भंगार चोर के सेटिंग से लोहा चोरी बडे प्रमाण पर सुरू है।
भंगार चोरो का पुरा चक्र घुग्घुस अपराध शाखा पुलीस को मालुम होने के बावजूद भी पुलिस कारवाई क्यो ? नही कर रही।कारवाई हो रही तो केवल साठगांठ और दिखावे के लिए हो रही है।
पुलिस थाने मे चोरी मे चोर को पकड़कर लाना फिर चंद घंटो मे लक्ष्मी दर्शन कराने बाद छोड देना यह चर्चा आम जनमानस मे सुरक्षा वालो के विरोध मे हो रहा है।
अंडरपास पुल के पास से रात 12 बजे के बाद चौपहीया वाहनो मे क्विटलो से लोहा भरकर चोरी हो रही है।स्थानिय भंगार चोरो कि टोली लोहा चोरी करने बाद क्षेञ मे अलग-अलग भंगार कि दुकान मे 30/32 रू किलो के भाव से लोहा बेच रहे है।
चोर द्वारा सलाख,लोहे कि प्लेट को चोरी करने बाद क्षेञ के जिस भंगार कि दुकान मे चोरी का माल बेच रहे है उसका पता स्थानिक अपराध शाखा पुलीस, घुग्घुस थाना मे मालुम होने के बावजूद भी कार्रवाई मे संकोच क्यो? ऐसे सवाल नागरिक तथा सामाजिक कार्यकर्ता पुलिस प्रशासन से कर रहे है।
क्षेत्र मे जगह जगह डिझल चोरी,गांजा विक्री,कोयला चोरी,संग्रहन किया रेत तश्करी,अवैध शराब कि तश्करी- विक्री अवैध वसुली,बडे प्रमाण पर सुरू है।लेकीन ऐसे अवैध धंदे करनेवालो को सुरक्षा कवच पुलिस प्रशासन तथा कुछ सफेदपोश नेता मिलकर दे रहे है।
शहर मे कई मर्तबा पुलिस द्वारा मुजरिमो को गुन्हेगारी मे पकडने के बाद बगैर कारवाई करे बेकसुर कहेकर छोड दिया जाता है।क्षेत्र मे रात गस्ती बढाकर अवैध धंदे करनेवालो पर लगाम कसने कि मांग नागरिक तथा सामाजिक कार्यकर्ता जिला प्रशासन से कर रहे है।