नगर परिषद मे दुर्ग॔ध कुडा,कचरो से गड्डा     पाटने का कार्य सुरू

42

नगर परिषद मे दुर्ग॔ध कुडा,कचरो से गड्डा     पाटने का कार्य सुरू

न.प.सुपरवायजर गौतम देशकर के देखरेख मे काम सुरू

घुग्घुस : सप्ताह भर से लगातार रही मूसलाधार बारीश से सभी नदी,नाले उफान पर होने के साथ साथ शहर तथा ग्रामीमो मे नगर निगम की नाली भी कचरे से लबालब भरकर प्रमुख मार्ग के ऊपर से बहे रही है।जिससे मार्ग क्षतिग्रस्त होकर गड्डे का निर्माण हो चुका है।
मार्ग के बीच तथा आजुबाजु मे गीरे गड्डे से दुर्घटणा होने की समस्या बढ गई है।राहगीर तथा स्कुली छाञओ को आनेजाने मे परेशानी का सामना करना पड रहा।गड्डे मे भरे बारीश के पाणी से राह पर चलने वाले अजनबी व्यक्ती तथा स्थानीय नागरिक को चलने का अंदाज नही मिल रहा।
गड्डे मे रोज गीरकर कोई न कोई व्यक्ती बुरा जख्मी हो रहा है। संभावत : यह है की गीरने से किसी दीन बडा हादसा हो सकता है।
इसी तरहा शहर के मुख्य मार्ग पोलीस स्टेशन के सामने एसीसी मार्ग के बीच तथा किनारे मे बारीश का पाणी जमा होने से जगह जगह गड्डे बन गए है।
मुख्य मार्केट तथा एसीसी कारखाना और वेकोली कोयला खदान के लिए जानेवाला एसीसी मार्ग के किनारे मे बने गड्डे को नगर परिषद द्वारा कुडा,कचरा,नाली से निकला दुर्ग॔ध मिट्टी से पाटा जा रहा है।जिससे आनेजाने वाले नागरीक तथा छाञओ को खराब दुर्ग॔ध से नाक दबाकर चलना पड रहा है।
बाजार,सब्जी मार्केट, कपडा मार्केट, दवाखाना,स्कुल,नगर परिषद, बॅक,ऑफीस,आने जाने वाले कुछ लोगो को रास्ते मे खराब दुर्ग॔ध से उलटी होकर बेसुध्द गीर रहे।
इसी गंदगी से पुरे शहर मे संक्रमण बिमारी बढने कि आशंका अधिक दिखाई दे रही।मिट्टी,मुरूम से गड्डे पाटने की जगह कुडा,कचरा के ढेरो से गड्डे भरने के कारण शहर मे गंदगी का वातावरण बन रहा है।
शहर मे बढती गंदगी से नागरिक काफी ञस्त है।नगर परिषद सुपरवायजर गौतम देशकर के देखरेख मे कुडा,कचरा,के ढेरो से जगह जगह गड्डा पाटने का कार्य तीव्र गती से चल रहा।
शहर मे बढने वाली गंदगी से उक्त नागरिक तथा सामाजिक कार्यकर्ता नगरपरिषद प्रशासन के खिलाफ आदोलन करने कि चेतावणी दे रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here