गढचांदूर मे बस स्टँड के सामने नीले प्लास्टिक की थैली मे बम मिला
पुलिस अधीक्षक मुकमक्का सुदर्शन के आदेश मिलते ही बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुची
गढचांदूर: चंद्रपुर जिले गढचांदूर मे आज दुपहर 3 बजे के दरम्यान बस स्टँड के सामने भगवती वस्त्र भंडार के पास एक नीले रंग के थैली मे संदिग्ध अवस्था मे बम मिलने से परीसर मे खलबली मच गई।
शहर के भीडभाड वाले क्षेत्र मे बम की खबर फैलते ही लोगो को जमावाडा अधिक होने लगा। बम का दहशत पुरे शहर मे फैलने बाद गढचांदूर पुलिस घटणास्थल मे पहुचकर भीड को काबु मे किया।
चंद्रपुर जिला के पुलिस अधिक्षक मुमक्का सुदर्शन को घटणा की जानकारी मिलते ही राजुरा पुलिस थाना तथा गढचिरोली जिला से बम निरोधक दस्ते को बुलाकर बम होने की जांच तेजी से सुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन ने शहर वसीयो को घटणा मे संयम बरतने की अपील की है।गढचांदूर पुलिस धाना के थानेदार शिवाजीराव कदम संदिग्ध अवस्था मे कपडा दुकान के सामने बम रखनेवाले की तलासी तेजी से सुरू कर दी है।