जिल्हा परिषद प्राथमिक स्कुल के प्रागण मे गीरा गहेरा गड्डा
भुस्खलन होने के भय से स्कुल के पास भीड जमी
नगर परिषद पदधिकारी तथा पुलिस मौके मे पहुचकर छाञओ को दुसरे क्लास मे सिफ्ट किया
घुग्घुस : नगरपरिषद के बाजु मे जिल्हा परिषद प्राथमिक स्कुल के प्रांगण मे आज दुपहर 2 बजे के दरम्यान गड्डा गीरने से शिक्षक, छाञा,पालक वर्ग तथा स्थानीय नागरीको मे भुस्खलन होने की चिंता से स्कुल के बाहर धीरे धीरे भीड जमा होने लगी।
नगर परिषद के पदधिकारी तथा घुग्घुस पुलिस मौके मे पहुचकर गड्डे से सटे क्लास के बच्चो को बाहर निकालकर बाजु के दुसरे क्लास मे तुरंत सिफ्ट कर दिया है।स्कुल के भीतर प्रांगण मे गीरनेवाले गड्डे को देखने वाले भीड को पुलिस नियंत्रण मे कर रही है।
घटणास्थल मे लोगो से जानकारी यह मिल रही है कि पुर्व गड्डे गीरे स्थान पर एक जुनी बोरिंग हुआ करती थी।बोरिंग बंद तथा खराब होने के कारण उसी के बाजु मे दुसरी बोरिंग खोदी गई है।परंतु स्कुल मे मिट्टी की भराई करते समय ठेकेदार द्वारा जुने बोरिंग की भराई ठीक ढंग से नही किए जानेपर बरसात मे पानी भरकर जुनी बोरिंग जमीन मे नीचे ढ॔स गई है। जुना बोरिंग के ढ॔सने से एक छोटे खोल गड्डे का आकार बन गया है।गड्डे को देखकर लोगो को भुस्खलन होने का भय व्याप्त हो रहा है।फिलहाल नगर परिषद के सभी पदधिकारी,कर्मचारी और पुलिस घटणा मे काम को अंजाम दे रही है।चंद्रपूर से नगर परिषद सीओ जितेन्द्र गादेवार तथा भुस्खलन जांच टीम कुछ घंटे मे घुग्घुस पहुचकर जांच प्रकीया सुरू करेगी।जिसका निष्कर्ष भी जल्द निकलेगा।फिलहाल पुराने बोरींग के दबने से गड्डा होने का प्राथमिक अंदाज लगाया जा रहा है।