घुग्घुस शांती नगर मे जुआ खेलते समय आरोपी धराए गए
घुग्घुस: शांती नगर मे गुरूवार शाम 5 बजे के दरम्यान अवैध जुआ,तास खेलने वाले आरोपीयो को घुग्घुस पुलिस ने गिरफ्तार किया।पकडे गए आरोपी मे (1)निलेश आनंद सोनबाई,,अमराई वार्ड,(2)अमण संजय आगदारी,अमराई (3)नरेंद्र भारत साठे(30) वार्ड क्र 3(4)शंकर भुमय्या कलगुरी,नकोडा (5)शुभम किशोर कांबळे,साई नगर कोल्हे हास्पीटल (6)भास्कर (7)रोहित प्रल्हाद रामटेके,केमीकल वार्ड के पास दाव खेलने वक्त 800 रू खिसे की तलासी मे 10,700 रू के साथ कुल 2,25,150 का मुद्देमाल जप्त किया है।
यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक श्याम सोनटक्के के मार्गदर्शन मे एएसआई मोरे,मनोज धकाते, विजय ढपकस, प्रकाश करमे,रविद्र वाभिटकर, महेंद्र वन्नकवार, अदी ने कि है।