जिले मे बढते अपराध पर अंकुश रखने के लिए घुग्घुस 2,चंद्रपुर 4 कुख्यात लोग तडीपार

74

जिले मे बढते अपराध पर अंकुश रखने के लिए घुग्घुस 2,चंद्रपुर 4 कुख्यात लोग तडीपार

जिले मे अलग अलग जगह दिनदहाडे गोलीबारी,बमबारी,अवैध शस्त्र को लेकर अपराध बढा रहा।

चंद्रपुर : जिले मे इन दिनो बढते अपराध से सभी की चिंता बढ गई है।
शहर मे सुरू अवैध धंदे कोयला तश्करी,रेती तश्करी,शराब तश्करी,डिझल तश्करी,लोहा चोरी,गांजा,सुगंधित तंबाखु,गौतश्करी,जुआ,सट्टापट्टी,अदी अवैध धंदो के कारन आपसी विवाद तथा रंजिश से हत्या,गोलीबारी,रंगदारी,लुटपाट,की घटणा लोगो के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।खास बात यह है कि अभी कुछ महीने से जिला एवं ग्रामीण मे हर दीन कही न कही दिनदहाडे अपराधियो द्वारा घटणा को अंजाम दिया जा रहा है।वही देखा गया है कि बेखौफ बदमाशो द्वारा सरेआम खुल्लम खुला लोगो के बीच गोली दागी जा रही है।
जिले मे आलम यह है की पहले लोग रात मे बाहर निकलने के लिए घबराते थे।रात मे निकलने के लिए अपने आपको असुरक्षित समझते थे।लेकीन अब दीन हो या रात लोग कही भी कभी भी अपने आपको असुरक्षित नही समझते है।
अपराधियो के हौशले बुलंद है।बदमासो ने पुलिस के लिए चुनौती खडे करके रख दिए है।अपराधीयो मे पुलिस का खौफ खत्म होते जा रहा है।दिनदहाडे गोलीबारी,हत्या,चोरी,डकैती,अवैध शस्त्र कमर मे लगाकर घुमना,घर के अंदर चोरी छुपे पिस्टल, तलवार,कारतुस रखने तथा खरेदी बिक्री करने का अवैध व्यापार जिले मे अपराध का ग्राफ बढा दिया है।
लेकीन अब पुलिस को सुदृढ प्रकीया को अपनाकर अपराधीयो पर नकेल कसने के लिए गंभीरता का विषय बन गया है।जिसके बाद चंद्रपुर जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू के मार्गदर्शन में कुख्यात अपराधीयों पर प्रतीबंधक कारवाई की मुहिम तेजी से शुरु कर दी है। चंद्रपुर जिले में जान व मालमत्ता विरोध के मामलों पर नियंत्रण के लिए कुख्यात अपराधीयों पर तडीपार की कारवाई करने संबंध में जिला पुलिस अधिक्षक ने आदेश पारित किया है। घुग्घुस से 2, चंद्रपुर से 4 कुख्यात अपराधियो पर तडीपार का मामला दर्ज किया गया।
जिसमें वतन लक्ष्मण ताटपेल्ली 33 रा. अमराई वार्ड घुग्घुस, करन अर्जुन नाईक 24 रा. घुग्घुस, रोहन रणवीर कंजर 26 रा. जलनगर वार्ड खंजर मोहल्ला चंद्रपुर, नरेश रामबाग कंजर 37 रा. जलनगर वार्ड, महेंद्र आनंदराव डुमने 38 रा. बापटनगर, मोहम्मद सोहेब अब्दुल हासम 43 रा. बिंबागेट को कलम 56 (1) (अ) (ब) मपोका तहत 6 माह के लिए साथ ही अपराधी 2 से 5 को 1 वर्ष के लिए चंद्रपुर जिले से तडीपार किया गया है। चंद्रपुर पुलिस दल व्दारा 3 एमपीडीए व 22 तडीपार की कारवाई की गयी है। आने वाले उत्सव व चुनाव के अनुषंग से बडे प्रमाण में जिले की टोली व रेकार्ड के अपराधीयों पर कारवाई शुरु है।

यह कारवाई चंद्रपुर जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू के मार्गदर्शन में एसडीपीओ चंद्रपुर सुधाकर यादव, अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार, पुलिस निरीक्षक पुलिस स्टेशन घुग्घुस श्याम सोनटक्के, पुलिस निरीक्षक पुलिस स्टेशन रामनगर सुनील गाडे ने विशेष कार्य कर कुख्यात अपराधीयों को जिले से तडीपार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here