बल्लारपुर मालु वस्त्र भंडार मे बंमबारी करनेवाला मुख्य आरोपी सुरज गुप्ता गिरफ्तार
बल्लारपुर पुलिस ने आरोपी को आज नागपुर,धरमपेठ से गिरफ्तार किया
बल्लारपुर : चंद्रपुर जिले के बल्लारपुर मे पिछले माह 7 जुलै को सुबह 10 बजे के दौरान मोतीलाल प्रभुलाल मालु वस्त्र भंडार,गांधी चौक मे दिनदहाडे कुछ अज्ञात आरोपी द्वारा पेट्रोल बंब फेककर दुकान मे नुकसान पहुचाया।
घटणा मे दुकान के अंदर हल्की आग लगकर एक नौकर जख्मी हुआ था।इसके बाद बमबारी करनेवाले सभी आरोपी घटणास्थल से फरार हो गए।बल्लारपुर मे हुए बमबारी घटणा से पुलिस पर अलग अलग सवाल उठ रहे थे कि आखीर तडीपार आरोपी शहर मे खुला किसके आशीर्वाद से घुम रहा है।
बढते अपराध के ग्राफ को देखकर चंद्रपुर पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन तथा चंद्रपुर अपराध शाखा पुलीस और बल्लारपुर पुलिस ने विशेष टीम का गठन करके आरोपीयो बडे शरगर्मी के साथ तलाश कर रही थी।
तलाशी के दौरान चंद्रपुर अपराध शाखा पुलिस को आरोपी सुभम दुबे,सम्राट चौधरी दोनो जबलपुर एमपी से गिरफ्तारी करने मे कामयाबी हासिल हुई।
वही घटणा के कुछ दीन बीतने बाद बल्लारपुर पुलिस को नागपुर अपराध शाखा पुलिस से जानकारी मिली थी कि वस्ञ भंडार मे बंमबारी करनेवाले कुछ आरोपी नागपुर मे घुम रहे।सुचना के मिलते ही बल्लारपुर पुलिस थाना के पोलीस निरीक्षक आसीफ रजा शेख ने अपने दल को लेकर नागपुर रवाना हुए।नागपुर से तलासी के दौरान बल्लारपुर पुलिस को निरज गुप्ता,सागर शर्मा,सतिष देरकर,संतोष गुप्ता गिरफ्तार हुए।
परंतु बंमबारी के मुख्य आरोपी संतोष गुप्ता की गिरफ्तारी नही होने से पुलिस कार्यप्रणाली पर व्यापारी संघटणा,प्रेस क्लब मे सवाल उठ रहे थे।पालकमंञी सुधीर मुनगंटीवार ने पुलिस निरीक्षक के तबादले की मांग पुलिस अधीक्षक से की थी।वही विरोधी पक्ष नेता विजय वडेट्टीवार ने विधानसभा मे मालु परीवार का प्रकरण उठाकर पुलिस प्रशासन के कार्यप्रणाली पर सवालीया निशाना साधा था।
आखीर आज बल्लारपुर पुलिस को किसी मुखबीर से जानकारी मिली थी कि बंमकांड का मास्टरमाइंड सुरज गुप्ता नागपुर मे घुम रहा है।
बल्लारपुर थानेदार आसिफ रजा शेख ने नागपुर धरमपेठ मे जाल बिछाकर बैठे थे।दरम्यान आज बल्लारपुर बमकांड के मुख्य आरोपी सुरज गुप्ता को बल्लारपुर थानेदार आसिफ रजा शेख ने गिरफ्तार कर चंद्रपुर मे पेश किया।आरोपी अनेक अपराध करके पिछले डेढ वर्ष से छुपा घुम रहा था
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन अप्पर पोलीस अधिक्षक रीना जनबंथु,के मार्गदर्शन मे बल्लारपुर उपविभागीय पोलीस अधिकारी दिपक साखरे,बल्लारपुर पुलिस निरीक्षक आसीफ रजा शेख, पोलीस उपनिरीक्षक गोविदा चाटे,सहायक पोलीस निरीक्षक गजानन डोहेफोडे,मेघा आबेकर,कल्याणी पाटील अदी पुलिस टीम ने की है।