चंद्रपुर जिले पुलिस अधिकारीयो के तबादले ! रामनगर मे नए थानेदार आसिफ रजा शेख ,बल्लारपुर मे थानेदार सुनिल गाडे का तबादला
पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन ने जारी किया नया आदेश
चंद्रपुर : जिले मे पुलिस कार्यप्रणाली पर कुछ जगह सवाल उठ रहे थे। तो कुछ जगह पर अपराध अधिक बढने से पुलिस अधिकारोयो के तबादले की मांग हो रही थी।
जिले मे जनता के बीच ऐसी कोई समस्या निर्माण न हो तथा पुलिस कार्यप्रणाली पर कोई सवालीया निशाना न साधे जिसके कारन आज चंद्रपुर जिला पुलिस अधिक्षक मुमक्का सुदर्शन ने पुलिस अधिकारी के नए तबादले के आदेश जारी किया है।जिले मे अलग अलग जगह पर नए पुलिस निरीक्षक,सहायक पुलिस निरीक्षक के तबादले हुए है।निचे दिए गए आदेशपञ के अनुसार पुलिस अधिकारीयो के तबादले मंजुर किए गए है।