वकोलि जीओसी खदान से रात ओबी की तश्करी धडल्ले से सुरू

38

वकोलि जीओसी खदान से रात ओबी की तश्करी धडल्ले से सुरू

वेकोलि कंपनी तथा एम.एस.एफ सुरक्षा की साठगांठ,रात पेट्रोलींग मे नही हो रही कोई कार्रवाई
———————————————————–
घुग्घुस : मुजोर धरती से मिट्टी चोरो की टोली दीन मे कम रात मे अधिक धरती पर मिट्टी के चट्टानो को तोडकर वेकोलि जीओसी,नकोडा खदान से वगैर राॅयल्टी के ओबी की तश्करी धडल्ले कर रहे है।
खदान से रात 3 बजे के बाद ओबी तश्करो का साथ वेकोलि कंपनी के सुरक्षा गार्ड,एम.एस.एफ सुरक्षा दल,बल के साथ सहयोग दे रहे है।जिसके कारन ओबी तश्करो के हौशले और भी बुलंद होते जा रहे है।
बताया जा रहा है कि घुग्घुस शहर मे कुछ जगह पर अभी नीजी मकान और सरकारी फंड से नए रोड का निर्माण कार्य तेजी चल से चल रहा है।

परंतु निजी मकान और सरकारी सडक निर्माण कार्य मे बगैर राॅयल्टी से ओबी की तश्करी अब दीन मे छोड़कर रात तडके 3 बजे से सुबह 9 बजे तक धडल्ले से सुरू है।

खदान मे ओबी तश्करो पर वेकोलि प्रशासन तथा सुरक्षा रक्षक और किसी प्रशासकीय अधिकारी की बडी कारवाई नही होने से बेधडक नगर परिषद तथा पुलिस थाना के सामने से रेत और ओबी की तश्करी बडे प्रमाण पर की जा रही है।

रात पेट्रोलींग के दौरान पुलिस और सुरक्षा रक्षको के संपर्क मे सभी तश्कर आने के बावजूद भी उन पर कोई कारवाई नही करने प्रशासकीय अधिकारी,सुरक्षा रक्षको पर साठगांठ का आरोप लग रहा है।

ओबी तश्कर रात 3 बजे से सुबह 9 बजे तक वेकोलि जीओसी खदान मे जेसीबी मशीन,फावडा,सब्बल,टिकास,घमेला से ओबी खोदकर साई नगर, केमीकल वार्ड, सतसंग भवन,चादणी नगर, बैरमबाबा नगर,लुबिनी नगर ,म्हातारदेवी,चिंतामणी कालेज रोड अदी जगह मे ट्रॅक्टर तथा हायवा ट्रक से ओबी की तश्करी कर रहे।

इस ओबी खोदने का हक्क(राॅयल्टी) सरकार के अलावा अन्य किसी का जमीन मे अधिकार नही होने के बावजूद भी पुर्व मुख्यधिकारी तथा शासकीय अधिकारी डाॅ.जितेन्द्र गादेवार ने तश्करो को अपने माध्यम से वेकोली मे एक पञ देकर ओबी तश्करी करने की मांग कि थी।

वेकोलि जीओसी खदान प्रबंधक ने पञ को निष्क्रिय किया।राॅयल्टी के अलावा अन्य किसी को भी ओबी धुलाई करने के लिए साफ मना किया है।

परंतु वेकोलि सुरक्षा रक्षक के निगरानी मे रात 3 बजे के बाद ओबी की तश्करी धडल्ले से हो रही।तश्करी से महाराष्ट्र शासन को करोडो का नुकसान हो रहा।नागरीक तथा सामाजिक कार्यकर्ता ने जिल्हा प्रशासन से ओबी तश्करो पर रोक लगाने की मांग कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here