घुग्घुस – वेकोली मुगोली,पैनगंगा कोयला खदान में कोयला परीवाहन करनेवाली विवादीत ट्रान्सपोर्ट कंपनी में हादसे का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कंपनी में दादागिरी,मुजोरी,अकडुबाज निती के चलते पशु प्राणी,मनुष्य जाति पर बुरा प्रभाव दिख रहा है। कोयला खदानों से घुग्घुस कोल साईडीग में कम समय में गती से जबरन अधिक ट्रीप लगाने कि चक्कर में बीच रास्ते में होनेवाले दुर्घटना का जिम्मावार भी अब खुद ट्रान्सपोर्ट मालीक बन गए है। घटणा शनिवार रात 11 बजे की है।वणी शेलु से घुग्घुस की ओर उमाकांत केशव येरगुडे (45) तुलसी नगर चंद्रपुर रहेवासी अपने बाईक क्र एम एच 34 एडब्लु 4620 से सवार होकर रात घर के लिए लौट रहे थे कि बीच रास्ते में पुनवट गांव के पास खडी HRG कंपनी ट्रक क्रमांक आर जे 21 जीडी 5848 से बाईक टकरा गई।इस हादसे में बाइक सवार की घटना स्थल पर मौत हो गई। शिरपुर पुलिस घटनास्थल में पहुंचकर पंचनामा किया।HRG TRANSPORT कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस थाना में ट्रक को जमा किया है।
प्रत्यक्ष दर्शी द्वारा बताया जा रहा है कि पिछले कुछ घंटे से ट्रक का टायर बीच रास्ते में फटने के बावजूद भी ट्रक को रास्ते से जल्द अलग नहीं किया गया था।जिसके कारण हादसे में बाइक सवार कि मौत हुई।
कंपनी प्रशासन के मुजोरी, दादागिरी,धमकी से दुर्घटना बार बार देखने को मिल रहा। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर जिला अस्पताल में भेज दिया। मृतक के परीजनो ने HRG TRANSPORT कंपनी से मुआवजा की मांग कर रहे हैं।
ट्रक चालकों का आरोप है कि कंपनी में कई वर्ष से ट्रक चालक के साथ शोषण ,अत्याचार किया जा रहा समय पर नींद और खाने के लिए पौष्टिक खाना भी नहीं मिलता।धमकी, दादागिरी से कम समय में अधिक ट्रीप लगाने के लिए कहें जाने से तेज गती,ओवर लोडेड,बगैर तारपालीन,और अपर्याप्त मेन्टन्स के चलतें दुर्घटना का प्रमाण बढ़ रहा है।
जिसके चलते कंपनी में आए दीन पशु प्राणी, मनुष्यो का बेवजह मौत हो रही है ।शासन, प्रशासन,परीवाहन विभाग,चंद्रपुर , यवतमाल द्वारा कंपनी में चलने वाले सभी वाहन का जांच कर कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने कि मांग नागरिकों द्वारा कि जा रही है