डकैती में 3 वर्ष से फरार आरोपी को शिरपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया
फरार आरोपी घुग्घुस से गिरफतार हुआ
शिरपुर : चंद्रपुर,यवतमाल,वर्धा जिले के अलग अलग थानों में डकैत सहित अनेक प्रकार के गुन्हा दर्ज हुए आरोपी नौशाद शहादत्तुलाह कुरैशी(34) घुग्घुस रहेवासी वार्ड नं 2,को शिरपुर पुलिस थाना में गिरफ्तार किया गया। शिरपुर थाना में जारी प्रेस नोट के मुताबिक आरोपी नौशाद शहादत्तुलाह कुरैशी डकैत करने के मामले में पिछले तीन वर्ष से पुलिस को चकमा देकर खुलेआम चंद्रपुर,यवतमाल,जिला सहीत अपने शहर घुग्घुस में बेख़ौफ़ होकर घुम रहा था।दि 23/10/2024 को शिरपुर पुलिस थाना के थानेदार माधव शिंदे को किसी सुखबीर से जानकारी मिली थी कि फरार आरोपी नौशाद शहादत्तुलाह कुरैशी अपने घुग्घुस शहर में पुलिस को चकमा देकर खुलेआम घूम रहा है।जिसपर पुलिस थाना में पहले से अप क्र 248/2021 धारा 399,402 भादंवि शत्रु अधिनियम की धारा 4/25 मामला दर्ज था। शिरपुर पुलिस ने आरोपी नौशाद कुरैशी को घुग्घुस से गिरफ्तार करने बाद दि 24 आक्टोबर को सेशन न्यायालय यवतमाल केळापुर में भेजनें पर न्यायालय ने आरोपी को जेल पास करने का आदेश दिया। न्यायालय का आदेश मिलते ही शिरपुर पुलिस ने आरोपी नौशाद शहादत्तुलाह कुरैशी को यवतमाल जिले के जेल में रखा गया। यह कारवाई यवतमाल पुलिस अधीक्षक कुमार चिंता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीयूष जगताप, गणेश क्रीद्रे,उपविभागीय पुलिस अधिकारी वणी, पुलिस निरीक्षक ज्ञानोबा देवकाते, स्थानीय अपराध शाखा यवतमाल, इनके मार्गदर्शन में माधव शिंदे थानेदार शिरपुर, राव साहेब बुनवत,सुनिल दुबे, विनोद काकडे,पंकज कुडमेथे,अदी लोगों ने कारवाई कि है