राजुरा किसान जिनिग में हुए दुर्घटना कि जांच कराने कि मांग
दोषीयो पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए नागरिकों ने प्रशासन से किया अनुरोध
राजुरा : दि 11 नोव्हेंबर साम 5 बजे के दौरान तुलाना गांव में आसीफाबाद महामार्ग पर बने किसान जिनिग में हुए हादसा से स्थानीय लोगों का दिल कांप उठा हादसे में किसान जिनिग के अंदर खेल रहे दो बच्चों की कपास भरते समय ग्रेडर मशीन में दबकर मौत हो गई।
घटणा से मिली जानकारी अनुसार 11 नोव्हेंबर कि शाम 5 बजे के दौरान निशा कुमारी उईके(4) राजनंदगांव छत्तीसगढ़ निवासी और प्रेम ज्ञानेश्वर काष्टमवार(7) इंदिरा नगर,राजूरा निवासी दोनों किसान जिनिग के अंदर कपास में खेल रहे थे।उसी समय ट्रैक्टर में लगे ग्रेढर मशीन से कपास भरने का कार्य चल रहा था ढीग के आसपास खेल रहे बच्चे टैक्टर चालक को दिखाई नहीं देने से चालक ने कपास के साथ दोनों बच्चे को रौंद दिया घटणा में निशा उईके कि घटणा स्थल पर मौत हो गई।वहीं प्रेम काष्टमवार ने उपजिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड दिया।घटणा से क्रोधित हुए लोगों ने जिनिग सुपरवाइजर पर हाथ बरसाना शुरू कर दिया। टैक्टर चालक घटणा से फरार बताया जा रहा है। नागरिकों ने जिनिग में सुरक्षा का अभाव से अंदर घटणा होने कि जानकारी दी है।घटणा बाद नागरिकों ने जिनिग मालिक और ट्रैक्टर चालक पर प्रशासन से कारवाई कि मांग कर रहे हैं।