वणी में EVM स्ट्रांग रूम के पास इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से भरी वाहन को जब्त किया
EVM मशीन को हॅकींग करने कि शंका ?
वणी : यवतमाल जिला के वणी तहसील मे गुरुवार रात 10 के दौरान स्ट्रांग रूम के पास इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से लदे वाहन की तलाशी करने बाद वणी शिवसेना (उबाठा)उमेदवार संजय देरकर सहित संघटित कार्यकर्ता ने पुलिस हिरासत में किया।
घटणा में बताया जा रहा है कि गुरुवार रात 10 बजे के दौरान वणी तहसील आफीस के सामने स्ट्रांग रूम में सभी सुरक्षा तडजोड के साथ विधानसभा चुनाव के EVM मशीन रखी गई थी। EVM में किसी तरहा कि गड़बड़ी न हो जिसकी निगरानी में चौबीस घंटे सुरक्षा के इंतजाम के साथ साथ सभी दलों के नेता,कार्यकर्ता भी कड़ी पहेरेदारी कर रहे थे।इस बीच गुरुवार रात 10 के दौरान एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से भरी वाहन उसी रात चार पांच घंटों से EVM स्ट्रांग रूम के पास संदेहास्पद अवस्था में घुम रही थी। वाहन पर शंका होने पर घटणा स्थल में मौजूद शिवसेना उबाठा उमेदवार संजय देरकर और उसके सभी कार्यकर्ताओं ने संघटित होकर वाहन की तलाशी लेना सुरु किया जांच के दौरान उन्होंने ने देखा कि वाहन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से भरा हुआ है।परंतु जांच करने में उन्हें कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से जुड़े दस्तावेज प्राप्त नहीं हुआ।इसी शंका से शिव सैनिकों ने पुलिस में सुचना देकर वाहन कि दुबारा जांच कराई।रात स्ट्रांग रूम के पास संदेहास्पद अवस्था खड़ी वाहन को पुलिस ने हिरासत मे लिया है।पुरे घटणा से शंका यह जताई जा रही हैं कि स्ट्रांग रूम के पास संदेहास्पद अवस्था खड़ी वाहन किसी हैकर्स कि तो नहीं ? है।जिसकी उच्च स्तरीय जांच शिवसेना उबाठा ने पुलिस प्रशासन से किया है।