घुग्घुस में सड़कों पर खुलेआम ओपन बार जैसे स्थिति निर्मित
दुकान और मकानों में पिछले दरवाजे से शराब कि बिक्री हो रही।
घुग्घुस : शहर में किसी तरह शासकीय के अवकाश हो या आचार-संहिता में देशी विदेशी शराब के दुकानों को बंद रखने तथा निर्धारित समय सीमा पर सुरु करने का आदेश पुलिस प्रशासन तथा आबकारी विभाग द्वारा सभी दुकानदारों दिया जाता है।
परंतु शहर में इन दिनों पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग के नाक के नीचे शराब दुकान दारो कि मनमानी चल रही है।
इन दिनों शहर में देशी विदेशी शराब दुकान दारो पर पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग भी खास महेरबान नजर आते हुए दिखाई दे रहे है। इसके चलतें शराब संचालकों द्वारा नियमों को ताक मे रखकर देशी विदेशी शराब टाईम-बेटाईम बेचे जा रहे है।
घुग्घुस शहर के बीचों बीच तथा पब्लिक सेक्टरो में सुबह सुर्यास्त होने के पुर्व 5 बजे से देशी विदेशी शराब कि दुकानें खुल जाते हैं। नियमों अनुसार शराब कि दुकान खुलने का समय सुबह 8 बजें से 9 बजें के बीच सुरु होता है।वह भी यह समय दुकान साफ सफाई करने तथा पुराना लेखाजोखा कार्य पुरा करने के लिए होता है।
दुकानों में शराब कि बिक्री पर तमाम नियम कायदा को ताख में रखकर खुलेआम शासन के नियमों कि धज्जियां उड़ाई जा रही है।
कुछ देशी विदेशी शराब के दुकानो में सड़कों पर खुलेआम ओपन बार जैसी स्थिति निर्मित हो जाती है। जिससे कुछ एरीया में अपराध कि घटणा बढ़ रही है।
तो कुछ जगह पर शराब के पीने से कुछ तत्व के लेकर शराबी आपस मे भीड़ जाते हैं।
शहर में हर जगह पर शराब कि दुकान समय पर बंद नहीं हो रहे।
दुकानों में और घरों से देशी विदेशी शराब कि बिक्री खुलेआम पिछले दरवाज़े से बड़े पैमाने पर कि जा रही।यह सबकुछ स्थानीय पुलिस तथा आबकारी विभाग को मालूम होने के बावजूद भी दुकानदार पर कोई बडी कार्रवाई नहीं हो रही। घुग्घुस पुलिस निरीक्षक तथा अपराध शाखा के संरक्षण में खुलेआम अवैध शराब कि बिक्री दुकान और घरों से बड़े प्रमाण पर सुरु है।
जिसके कारण स्थानीय लोगों कों चलने उठने बैठने में जगह जगह तकलीफ हो रही है। स्कूल छात्रा और बाजार में शापिंग करने वाले महीलाओं को भी परेशानी से जुझना पड रहा। रास्ते में शराबी शराब पीकर आपस मे अशब्द गाली-गलौच करने और महिलाओं कि ओर लगातार गलत निगाह से देखते रहेने से महीला मे संकोच कि स्थिति बनी है।
शहर में शराब कि दुकान घंटों पहले खुल जाते हैं और देर-रात तक लगातार चलते रहेती है। कुछ समय में आधा सटर खोलकर शराब बेचते हैं। कुछ जगह पर सुबह सुर्यास्त से पहले ही पिछले दरवाजे से शराब कि बिक्री करते हुए नजर आ रहे हैं।
इस संबंध में आसपास के लोग तथा कुछ सामाजिक कार्यकर्ता और नागरिकों ने पुलिस, आबकारी विभाग में शिकायत करने पर भी दुकानों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
सुबह रोड़ पर टहलने वाली महिला और पूरुष को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। रास्ते से गुजरने वालों को असुविधा हो रही है।
चंद्रपुर जिला पुलिस अधीक्षक तथा आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब कि बिक्री करने वाले तथा टाईमबेटाईम शराब कि दुकान खोलने वाले संचालकों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग स्थानिक लोग तथा सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा कि जा रही है।
शहर में हर जगह शराब की दुकान खोलने का कोई समय सीमा नहीं दिख रहा घरो में और दूकानों में देशी विदेशी शराब कि बिक्री धड़ल्ले से हो रही है।
आबकारी विभाग और पुलिस निरीक्षक के छञछाया में सुरु वैध अवैध शराब कि बिक्री से शराब संचालकों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं।